advertisement
निर्भया के चारों दोषियों का डेथ वारंट एक बार फिर रद्द कर दिया गया है. इसके बाद अब 3 मार्च को होने वाली फांसी भी टाल दी गई है. दोषी पवन गुप्ता के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित है, ऐसे में फांसी नहीं दी जा सकती है. जिस पर कोर्ट ने फांसी टालने का फैसला सुनाया.
पटियाला हाउस कोर्ट ने मामला आगे के लिए टाल दिया है. कोर्ट का कहना है कि दोषी पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है.
अब निर्भया के चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं.
दोषियों की एक बार फिर फांसी टलने पर निर्भया की मां आशा देवी ने सिस्टम पर सवाल उठाया है. आशा देवी ने कहा कि कोर्ट अपने आदेश का पालन कर दोषियों को फांसी देने में इतना समय क्यों ले रहा है.
पिछले डेथ वारंट के मुताबिक दोषियों को 3 मार्च को फांसी होनी थी. इसके लिए तिहाड़ प्रशासन ने सारी तैयारियां कर रखी थीं. जेल प्रशासन ने पवन जल्लाद को भी बुला लिया था. जल्लाद ने फांसी कोठी में डमी फांसी को भी अंजाम दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)