advertisement
निर्भया के दोषियों के लिए अब चौथी बार फांसी की तारीख का ऐलान हुआ है. नई तारीख 20 मार्च की दी गई है. कोर्ट ने कहा है कि 20 मार्च सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए. डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां ने एक बार फिर उम्मीद जताई है कि 20 मार्च को दोषी फांसी के फंदे पर लटक जाएंगे.
निर्भया के दोषी पिछले दो महीने से फांसी टलवाने के लिए हर कोशिश कर रहे थे. इनके वकील कानूनी विकल्पों का बखूबी इस्तेमाल कर हर बार नई तारीख लेने में कामयाब रहे. जैसे ही फांसी की तारीख नजदीक आती, वैसे ही नई याचिका दायर हो जाती थी. लेकिन पवन गुप्ता की क्यूरेटिव और दया याचिका खारिज होने के बाद अब किसी भी तरह की कोई कानूनी अड़चन सामने नहीं है.
निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने को लेकर केंद्र सरकार की याचिका पर भी आज सुनवाई होगी. केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 5 मार्च तक के लिए टाल दी थी. केंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे पहले केंद्र की याचिका खारिज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि निर्भया मामले में चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)