Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निर्मला सीतारमण ने बीजेपी के 9 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

निर्मला सीतारमण ने बीजेपी के 9 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

बड़े स्तर पर उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए, सीतारमण ने कहा कि 12 करोड़ घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>निर्मला सीतारमण ने बीजेपी के नौ साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड किया पेश</p></div>
i

निर्मला सीतारमण ने बीजेपी के नौ साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

(फोटो : PTI)

advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नौ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. उन्होंने इस रिपोर्ट कार्ड को प्रगति और विकास से भरपूर बताया है. मीडिया को संबोधित करते हुए, सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को खाने-पीने चीजें फ्री में दी गईं, जबकि 220 करोड़ लोगों को देश भर में कोरोनावायरस वैक्सीन की खुराक दी गई.

हमने नौ वर्षों में वैश्विक स्तर पर देश की स्थिति को ऊंचा किया है, गरीबों को सम्मान के साथ खाद्य सुरक्षा मिली है. नवीकरणीय ऊर्जा में इतनी अवधि में किसी अन्य देश ने इतनी उपलब्धि हासिल नहीं की है.
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री
बड़े स्तर पर उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए, सीतारमण ने कहा कि 12 करोड़ घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया. 9.60 करोड़ को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए और वैश्विक मूल्य वृद्धि के बावजूद, गरीबों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी गई.

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 3.50 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए हैं और उनके लिए लगभग 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, इसके परिणामस्वरूप मुफस्सिल क्षेत्रों में शौचालयों का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल किया गया है, जबकि नौ साल पहले (2014) यह केवल 39 प्रतिशत था.

सीतारमण के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य वरिष्ठ नेता थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT