Home News India अमीरों पर बढ़ा टैक्स का बोझ,घर खरीदना हुआ आसान,बजट के 10 बड़े ऐलान
अमीरों पर बढ़ा टैक्स का बोझ,घर खरीदना हुआ आसान,बजट के 10 बड़े ऐलान
बजट के 10 बड़े ऐलान, जिसका आप पर होगा असर
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
अमीरों पर बढ़ा टैक्स का बोझ,घर खरीदना हुआ आसान,बजट के 10 बड़े ऐलान
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. कई सेक्टर्स के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. एक साथ सभी बड़े ऐलान को यहां जान लीजिए.
बजट 2019 के 10 बड़े ऐलान:
इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं, 5 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं, 2 करोड़ से ज्यादा आय पर सरचार्ज बढ़ा, 2-5 करोड़ पर 3% सेस, 5 करोड़ से ज्यादा की आय पर 7% सेस, मतलब अमीरों पर टैक्स की सीमा बढ़ी
पेट्रोल-डीजल दो-दो रुपये प्रति लीटर महंगा
सोना और बहूमुल्य धातुओं पर ड्यूटी 10% से 12.5% करने का प्रस्ताव
कॉरपोरेट टैक्स में 99.3% कंपनियों को राहत, टर्नओवर सीमा 250 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ की गई
सस्ते घरों की खरीद पर ऐलान, 3.5 लाख तक ब्याज पर आयकर छूट, 45 लाख तक का मकान लेने पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट
हाउसिंग कंपनियों का अब रेग्युलेटर RBI होगा, लोन देने वाली कंपनियों को RBI नियंत्रित करेगा
कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर ड्यूटी खत्म, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर ड्यूटी में छूट
सरकारी बैंकों को दिए जाएंगे 70 हजार करोड़ रुपये
1,2,5,10,20 रुपये के नए सिक्कों का ऐलान, NRIs के लिए जारी होगा आधार कार्ड
नई शिक्षा नीति लाई जाएगी, वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूशंस बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे (टॉप संस्थानों को 400 करोड़ का अनुदान).
MSME को 2% ब्याज छूट के लिए 350 करोड़ का फंड.
सरकारी जमीनें बेची जाएंगी, PSUs की जमीनों पर अफ्रोर्डेबल हाउसिंग की योजना.