advertisement
(डिस्क्लेमर: स्टोरी में सुसाइड का जिक्र है. अगर आपको खुद को चोट पहुंचाने के ख्याल आते हैं, या आप जानते हैं कि कोई मुश्किल में है, तो मेहरबानी करके उनसे सहानुभूति दिखाएं और स्थानीय इमरजेंसी सर्विस, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGO के इन नंबरों पर कॉल करें.)
20 वर्षीय कोज बुकर अरुणाचल प्रदेश के एक सुदूर इलाके से आता था. 15 सितंबर को कथित तौर पर उसकी आत्महत्या से मौत हो गई थी. असम के सिलचर में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी NIT के मैकनिकल इंजीयरिंग के छात्र सुष्मित गुप्ता ने बताया कि जब हमने उससे बैकलॉग के बारे में पूछा तो "उसने बताया कि होमटाउन में खराब इंटरनेट सर्विस होने के कारण वह पढ़ नहीं पाया. जिस कारण वो फर्स्ट ईयर की परीक्षा पास नहीं कर पाया."
सुष्मित गुप्ता कोज बुकर के ठीक बगल वाले रूम में रहता है. सुष्मित NIT के हॉस्टल नंबर 7 के रूम नंबर 7070 में रहते हैं जबकि उसे ठीक बगल वाला रूम, कोज बुकर का था. इसी रूम में 20 साल के स्टूडेंट कोज बुकर की 15 सितंबर को कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई थी. हालांकि, जब यह कथित घटना घटी, तब सुष्मित अपने कमरे में मौजूद नहीं था.
कोज की मौत के बाद, NIT सिलचर में अशांत माहौल है. छात्र लगातार कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि कोज, जो कि बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था, उसे पिछले सेमेस्टर के परीक्षा में बैकलॉग के कारण पांचवें सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति नहीं मिली. इस कारण वह बहुत प्रेशर में था.
कोज बुकर की मौत के बाद 15 सितंबर से NIT सिलचर के छात्र मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
NIT सिलचर की पॉलिसी के अनुसार, कोई छात्र 5वें सेमेस्टर के लिए तब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता, जब तक कि उसने पिछले सेमेस्टर के बैकलॉग को पूरा नहीं कर लिया हो.
रजिस्ट्रार केएल बैष्णब के अनुसार, कोज के 14 पेपर बैकलॉग थे - पहले सेमेस्टर से सात, तीसरे सेमेस्टर से दो और चौथे सेमेस्टर से पांच. इस कारण उसे फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ क्लास लेने को कहा गया.
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के चौथे ईयर के स्टूडेंट ऋषिकांत ने द क्विंट को बताया...
आरोपों के जवाब में, रजिस्ट्रार ने कहा कि कोज ने उनके ऑफिस से कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया था. इस बात की सच्चाई के लिए उन्हें फिर से पता करना होगा कि क्या ये बात सही है.
मामले पर अधिक जानकारी के लिए द क्विंट ने प्रोफेसर रॉय से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "चूंकि जांच चल रही है, इसलिए मुझे मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं है."
उत्तराखंड के रहने वाले बीटेक थर्ड ईयर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट अमित कुमार ने पास के हॉस्टल नंबर 6 में शिफ्ट होने से पहले सितंबर 2022 से मई 2023 तक कोज के साथ एक रूम शेयर किया था.
अमित के मुताबिक, कोज इंट्रोवर्ट था और ज्यादा बात नहीं करता था. लेकिन चौथे सेमेस्टर के अंत तक अमित को लगा कि उसके दोस्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं है.
फुटबॉल खेलने के अलावा कोज एक अच्छा सिंगर भी था. अमित ने याद करते हुए कहा, वह बहुत अच्छा गाता भी था और शानदार गिटार भी बजाता था.
डीन को हटाने की मांग को लेकर NIT सिलचर के छात्र 17 सितंबर से कैंपस में भूख हड़ताल पर बैठे हैं. छात्रों का आरोप है कि यदि डीन कोज की समस्या पर ध्यान देते तो वह यह कदम नहीं उठाता. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने संस्थान की समस्या को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी पत्र लिखा.
द क्विंट से बात करते हुए, रजिस्ट्रार बैष्णब ने कहा, "हम छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं और छात्रों की मांगों पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, प्रोफेसर रॉय की जगह डॉ. ललित कुमार सैकिया को अंतरिम डीन को नियुक्त किया गया है."
इस बीच, कछार पुलिस ने 15 सितंबर को परिसर में हुई कथित तोड़फोड़ के लिए छात्रों के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं. छात्र यह भी मांग कर रहे हैं कि कॉलेज यह सुनिश्चित करे कि उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न की जाए.
कोज बुकर की मौत ने NIT सिलचर में छात्रों के मेंटल हेल्थ के मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या संस्थान ने छात्रों की स्वस्थ मानसिक हालत के लिए कदम उठाए हैं? बैष्णब ने कहा, "हम समझते हैं कि कंपटीशन के कारण NIT में एडमिशन पाना मुश्किल है, लेकिन एक बार जब कोई छात्र कैंपस में आ जाता है, तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके लिए पढ़ाई के अलावा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज में भाग लेने का मौका मिले.
इस बीच, संस्थान ने कोज की मौत के मामले की जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है, जबकि छात्रों की मांग है कि एक बाहर की बॉडी को जांच करनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined