Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नित्यानंद ने नहीं बसाया अलग देश, इक्वाडोर ने बताया नया ठिकाना कहां

नित्यानंद ने नहीं बसाया अलग देश, इक्वाडोर ने बताया नया ठिकाना कहां

इक्वाडोर दूतावास ने एक बयान में कहा कि देश ने नित्यानंद के शरण के आग्रह को ठुकरा दिया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अमेरिकी महिला के रेप का आरोप लगाने के बाद 2010 में दर्ज हुआ था नित्यानंद पर केस
i
अमेरिकी महिला के रेप का आरोप लगाने के बाद 2010 में दर्ज हुआ था नित्यानंद पर केस
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

इक्वाडोर सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि उसने दुष्कर्म और अपहरण के मामले में आरोपी स्वयंभू संत नित्यानंद को शरण दी है. इक्वाडोर की सरकार ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्होंने नित्यानंद को दक्षिण अमेरिकी देश में जमीन खरीदने में किसी भी तरह की मदद की है.

इक्वाडोर की सरकार ने कहा है कि- इक्वाडोर एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न और स्वतंत्र राष्ट्र है. ये कोई ऐसी जगह नहीं है जहां कोई भी विदेशी कानून के खिलाफ जा सके.

इक्वाडोर सरकार का बयान ऐसे समय आया है, जब भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द कर दिया है और अपने सभी विदेशी दूतावासों को उसके आवाजाही पर नजर रखने के लिए ‘अवगत’ करा दिया है.

इक्वाडोर के मुताबिक नित्यानंद उनके देश 5 जुलाई 2018 को बतौर पर्यटक आया और उनसे इंटरनेशनल प्रोटेक्शन स्टेटस के लिए आवेदन किया. नित्यानंद को उसकी मांग पर 19 अक्टूबर 2018 को अस्थायी वीजा दिया गया. यूनाइटेड किंगडम में इक्वाडोर के राजदूत ने गार्जियन को बताया कि-नित्यानंद की अर्जी को सुनते हुए इक्वाडोर के नेशनल कमीशन ने नित्यानंद को शरणार्थी का दर्जा देने से मना कर दिया.

इक्वाडोर दूतावास ने एक बयान में कहा कि देश ने नित्यानंद के शरण के आग्रह को ठुकरा दिया था फिर उसने अगस्त 2019 में इक्वाडोर छोड़ दिया. फिर उसने कहा कि उसका अगला ठिकाना हैती होगा. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नित्यानंद के दावे वाले 'हिंदू राष्ट्र कैलाशा' पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब मंत्रालय को नित्यानंद के मामलों के बारे में सूचित किया गया तो मंत्रालय ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया.

“हमने अपने दूतावसों को इसके बारे में अवगत करा दिया है कि वह भारत में कई अपराधों के लिए वांछित है, इसलिए अगर वह किसी देश से दूसरे देश जाता है या किसी देश में रहता है, तो हमें सूचित किया जा सके.”
रवीश कुमार,  प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

कौन है नित्यानंद?

नित्यानंद का असली नाम राजशेखरन है और वह तमिलनाडु का रहने वाला है. उसने सन 2000 की शुरुआत में बेंगलुरू के पास एक आश्रम खोला था. कहा जाता है कि उसकी 'शिक्षाएं' ओशो रजनीश की शिक्षाओं पर आधारित होती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नित्यानंद के खिलाफ फ्रांस के अधिकारी भी चार लाख डॉलर के कथित धोखाधड़ी मामले में जांच कर रहे हैं.

बीते महीने, नित्यानंद के खिलाफ उसके अहमदाबाद स्थित आश्रम से दो लड़कियों के लापता होने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Dec 2019,12:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT