Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोड सेफ्टी पर क्विंट के इवेंट में गडकरी- देश में 30% डीएल फर्जी

रोड सेफ्टी पर क्विंट के इवेंट में गडकरी- देश में 30% डीएल फर्जी

द क्विंट और SRFG का सड़क सुरक्षा पर एक खास इवेंट.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
द क्विंट और SRFG का सड़क सुरक्षा पर एक खास इवेंट.
i
द क्विंट और SRFG का सड़क सुरक्षा पर एक खास इवेंट.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्विंट के एक खास कार्यक्रम में केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना गंभीर विषयों में से एक है, वह इसे लेकर काफी संवेदनशील हैं. नितिन गडकरी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, “साल 2004 में जब मैं महाराष्ट्र में विपक्ष का नेता था, तब मेरे पूरे परिवार को एक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. सड़क दुर्घटना का दर्द मैं महसूस कर सकता हूं. मैं समझ सकता हूं कि परिवार को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

नितिन गडकरी ने ये बात सड़क सुरक्षा पर द क्विंट और SRFG के खास इवेंट में कही.

नितिन गडकरी ने देशभर में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर दुख जताते हुए कहा, “हमारे देश में हर साल 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और इनमें करीब 1.5 लाख लोगों की जान जाती है. तमिलनाडु सरकार सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा 25 फीसदी तक कम करने में कामयाब रहा है. लेकिन पूरे देश के जो आंकड़े हैं, वो अच्छे नहीं हैं. मिनिस्टर होने के नाते ये मेरे लिए बहुत ही दुखद है.”

"30% ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी"

गडकरी ने कहा, देश में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना बहुत आसान है. यही सड़क दुर्घटनाओं के पीछे महत्वपूर्ण कारण है. तीस फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. इसके अलावा एक ही व्यक्ति अलग-अलग शहरों से लाइसेंस बनवा लेता है और किसी तरह की समस्या में फसने पर वो एक जगह का लाइसेंस सरेंडर कर देता है और दूसरा लाइसेंस इस्तेमाल करने लगता है.

पूरी दुनिया में लाइसेंस हासिल करने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, टेस्ट देना पड़ता है. लेकिन भारत में आप बिना आरटीओ ऑफिस जाए आप आसानी से टेस्ट पास कर सकते हैं और लाइसेंस हासिल कर सकते हैं. इसलिए हमारी सरकार जो नया एक्ट लाई है, उसके मुताबिक, अब कम्प्यूटर टेस्ट लेता है और कम्प्यूटर ही पास-फेल का फैसला करता है.
नितिन गडकरी, केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर

गडकरी ने आगे कहा, लाइसेंस हासिल करने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. सरकार एक हजार ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल शुरू करने जा रही है. इनमें से 22 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल शुरू भी किए जा चुके हैं. सड़क दुर्घटनाओं के पीछे दूसरा महत्वपूर्ण कारण है, वो है रोड इंजीनियरिंग.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Dec 2019,06:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT