Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जल विवाद सुलझाने के लिए कावेरी-गोदावरी को जोड़ेंगे: नितिन गडकरी

जल विवाद सुलझाने के लिए कावेरी-गोदावरी को जोड़ेंगे: नितिन गडकरी

लंबे अरसे से चले आ रहे कावेरी विवाद को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटोः IANS)
i
null
(फोटोः IANS)

advertisement

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ऐलान किया कि केंद्र सरकार जल्द ही गोदावरी और कावेरी नदि‍यों को जोड़ने की बड़ी परियोजना शुरू करने जा रही है. इससे दक्षिण भारत के 4 राज्यों- तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच का जल विवाद सुलझने की उम्‍मीद है.

आंध्र प्रदेश के अमरावती में एक बैठक को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि करीब 60,000 करोड़ रुपए के अनुमानित लागत वाले इस प्रोजेक्ट का मकसद गोदावरी नदी के पानी का सही इस्तेमाल करना है, जो अभी बहकर समुद्र में चला जाता है.

‘‘गोदावरी-कृष्णा-पेन्नार-कावेरी नदियों को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट की डिटेल में रिपोर्ट तैयार है. हम जल्द ही मंजूरी के लिए इसे कैबिनेट के सामने पेश करेंगे. इसके बाद हम प्रोजेक्ट के लिए पैसों का इंतजाम वर्ल्ड बैंक या एशियाई विकास बैंक से करेंगे, क्योंकि परियोजना पर 50,000 करोड़ रुपए से लेकर 60,000 करोड़ रुपए तक की लागत आ सकती है.’’
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री जल संसाधन मंत्री

देश के दक्षिणी छोर तक पहुंचेगा पानी

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लागू होने के बाद गोदावरी का पानी तमिलनाडु के सबसे अंतिम छोर तक ले जाया जा सकेगा.

गडकरी ने कहा, ‘‘हर साल गोदावरी नदी का करीब लाखों लीटर पानी बर्बाद होकर बंगाल की खाड़ी में चला जाता है, जबकि तमिलनाडु और कर्नाटक में विवाद चल रहा है, इसलिए हमने गोदावरी नदी का पानी तमिलनाडु तक ले जाने का फैसला किया है. इससे चार राज्यों के बीच हर तरह के जल विवाद सुलझ जाएंगे.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेशी तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट

नितिन गडकरी ने बताया कि गोदावरी और कावेरी नदियों को जोड़ने के लिए स्टील की पाइप इस्तेमाल करने की विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. अमेरिका में रहने वाले आंध्र प्रदेश के इंजीनियर ने इस तकनीक का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि केंद्र सरकार पोलवरम प्रोजेक्ट पर आने वाली 100 फीसदी लागत खर्च करेगी. इस प्रोजेक्ट से कई तरह के फायदे होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT