advertisement
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच घमासान जारी है. शिवसेना ने एनडीए से अलग होने के संकेत दे दिए हैं. इसी बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी एनडीए में चल रहे उठापटक के सवाल पर टिप्पणी की है.
एनडीए से शिवसेना के अलग होने पर किए गए एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने खुद को किनारे करते हुए कहा, “यह उन लोगों का मामला है, वो क्या करेंगे, वो जानें. भाई, इसमें हमको क्या मतलब.’’
बता दें कि मोदी सरकार में शिवसेना कोटे से एकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि बीजेपी तो 'नीतीश हटाओ, बिहार बचाओ' का नारा देती थी. फिर हमसे ये सवाल क्योंं?
उन्होंने कहा:
बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शिवसेना और जेडीयू अहम सहयोगी हैं. दोनों ही सहयोगियों के साथ बीजेपी के तल्ख रिश्ते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
फिलहाल ये साफ हो चुका है कि महाराष्ट्र में BJP सरकार नहीं बनाएगी. ऐसे में अब सभी की निगाहें शिवसेना पर टिकी हैं. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि उसे सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस से समर्थन लेने में कोई एतराज नहीं है. हालांकि अब गेंद कांग्रेस के पाले में है.
कांग्रेस ने इसी सबको देखते हुए सोनिया गांधी के घर पर वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई थी. अब खबर आ रही है कि शाम 4 बजे एक और फाइनल बैठक होगी, जिसमें गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)