Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201915 सालों में सांतवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार 

15 सालों में सांतवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार 

नीतीश कुमार का ‘बड़ा भाई’ वाला टैग चला गया है

आईएएनएस
भारत
Published:
नीतीश कुमार
i
नीतीश कुमार
(फोटो: PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु और सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग ने मुख्यमंत्रियों के रूप में लंबे समय तक काम किया, लेकिन 2020 में बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी के साथ, नीतीश कुमार 15 सालों में 7वीं बार शपथ लेंगे, महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद एनडीए की बिहार में वापसी हुई.

हालांकि, पिछले मामलों के विपरीत, नीतीश कुमार का ‘बड़ा भाई’ वाला टैग चला गया है, जहां 74 सीटों के साथ एक बीजेपी के जबरदस्त प्रदर्शन के आगे जेडीयू का कद बौना हो गया, जो मुश्किल से 43 सीटें जीत सकी. चुनाव आयोग के अंतिम परिणाम के मुताबिक, एनडीए ने 125 सीटें जीतीं. जादुई आंकड़ा 122 है. हालांकि बीजेपी प्रदर्शन के मामले में जद-यू से काफी आगे रही, लेकिन पार्टी के शीर्ष अधिकारियों ने चुनाव से पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, चाहे वे अधिक सीटें जीते.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी कहते हैं, नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री होंगे, उन्होंने कहा, "मैं इस गठबंधन के प्रति विश्वास दिखाने के लिए बिहार के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं" बीजेपी के बिहार प्रमुख संजय जायसवाल ने कहा, जब पीएम ने स्पष्ट कर दिया है, तो कयासों की कोई गुंजाइश नहीं है.

अमित शाह ने भी मंगलवार को फोन पर नीतीश कुमार से बात की, हालांकि, क्या बातचीत हुई, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. नवीन पटनायक 5 बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे हैं, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान चार बार, सिक्किम के चामलिंग (1994 से अब तक) बंगाल में ज्योति बसु (1977 से 2000) तक मुख्यमंत्री रहे हैं. जब नीतीश कुमार शपथ लेंगे तो यह उनका सातवीं बार शपथ ग्रहण होगा.

नीतीश (तत्कालीन समता पार्टी के नेता) ने पहली बार 3 मार्च, 2000 को बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली, वह लगातार 2005 और 2010 में सीएम बने. 2015 में, उन्होंने दो बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली, मंगलवार को परिणाम दिन बढ़ने के बावजूद, नीतीश कुमार की पार्टी जश्न को लेकर काफी सतर्क थी, लेकिन पटना में पार्टी मुख्यालय के बाहर बड़े पोस्टर में लिखा था, "बिहार ने 24 कैरेट सोने को चुना है,"

नीतीश 7.0 में बड़े भाई की भूमिका में होगी, चाहे कोई भी सीएम हो. कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर अकेले नीतीश के बजाय जद-यू कार्यालय में मोदी और नीतीश का एक पोस्टर लग जाए. बीजेपी सांसद और इसके स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने कहा, "सरकार एनडीए द्वारा बनाई जाएगी जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में और नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बनेगी."

ये भी पढ़ें- बिहार: 8 सीट पर रहा कांटे का मुकाबला, 1000 वोटों से भी कम का फासला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT