advertisement
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद भी ‘नमो टीवी’ पर ‘‘चुनाव संबंधी कंटेंट का प्रसारण किए जाने’’ को लेकर बीजेपी को एक नोटिस भेजा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद शहर में और सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक प्रचार खत्म हो जाना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि बीजेपी को शुक्रवार को नोटिस भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद ‘नमो टीवी’ पर चुनाव संबंधी कंटेंट के प्रसारण को लेकर बीजेपी को नोटिस भेजा गया है।’’ पार्टी से शनिवार शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
दिल्ली सीईओ ऑफिस ने कहा था कि चूंकि ‘नमो टीवी’ बीजेपी द्वारा प्रायोजित है, इसलिए इस चैनल पर दिखाए जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रम दिल्ली की मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा पहले से प्रमाणित कराए जाएं और पूर्व प्रमाणन के बिना दिखाई जा रही सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री फौरन हटाई जाए।
पिछले महीने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चैनल को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी. AAP ने अपनी शिकायत में चुनाव आयोग से पूछा था, चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान किसी राजनीतिक दल को उसका अपना टीवी चैनल शुरू करने की इजाजत देना क्या आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है?
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - नमो टीवी पर बिना इजाजत चल रहे कंटेंट को तुरंत हटाया जाए: EC
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)