advertisement
नोटबंदी के बाद से लोगों को कैश की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ATMs पर लगी लाइनों को देखते हुए लोग ऑनलाइन डील कर रहे थे, हालांकि अब ऑनलाइन पेमेंट में भी परेशानी आ रही है. पेमेंट के दौरान ट्रांजेक्शन डिक्लाइन की शिकायतों में इजाफा हुआ है.
कैश की कमी के बाद लोग होटल, रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर्स के अलावा बाकी जरूरत की चीजों की खरीददारी के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहे थे. हालांकि अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के दौरान भी सर्वर डाउन होने की शिकायतें आ रही हैं.
बैंकों और ATMs में कैश की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार और आरबीआई ने शनिवार को पब्लिक से खरीददारी के लिए प्लास्टिक मनी और चैक के जरिए भुगतान करने की अपील की थी. लेकिन नोटबंदी के बाद लगी लंबी लाइनों के चलते ज्यादातर ATMs आउट ऑफ सर्विस हो रहे हैं. कहीं सर्वर डाउन है तो कहीं कैश की कमी बनी हुई है.
इतना ही नहीं अब प्लास्टिक मनी भी धोखा दे रही है. क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के दौरान ट्रांजेक्शन डिक्लाइन होने की शिकायतें आ रहीं हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)