advertisement
होली के दिन 2 मार्च को दिल्ली मेट्रो सर्विस दोपहर 2.30 तक उपलब्ध नहीं होगी. दिल्ली के सभी लाइनों पर मेट्रो सर्विस इस दिन दोपहर ढाई बजे के बाद शुरू होगी. इसके बाद सामान्य रूप से रात 11 बजे तक चलेगी.
दिल्ली एयरपोर्ट लाइन पर भी मेट्रो सर्विस ढाई बजे के बाद ही शुरू होगी. बता दें कि दिल्ली में होली के दिन मेट्रो फीडर बस सर्विस पूरे दिन के लिए बंद रहेगी.
आम तौर पर दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सर्विस सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रोजाना उपलब्ध रहती है.
ये भी पढ़ें- यहां रंग और गुलाल से नहीं, चिता की भस्म से होती है होली
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)