Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकातः MEA

SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकातः MEA

13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में SCO शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान
i
पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान
(फोटोः The Quint)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट के दौरान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से नहीं मिलेंगे. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि SCO समिट में पीएम मोदी और इमरान की मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है.

दरअसल, पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद के भारत दौरे के बाद अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि SCO समिट के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात हो सकती है. बता दें, इसी महीने 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

‘बिश्केक में SCO समिट के दौरान पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है.’

पाकिस्तान के विदेश सचिव निजी दौरे पर भारत आए थे

पाकिस्तान के विदेश सचिव के भारत दौरे पर उन्होंने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत दौरा था. इस दौरान उनके साथ कोई बैठक नहीं हुई.

बता दें, पाकिस्तानी विदेश सचिव सोहेल महमूद ने बुधवार को दिल्ली के जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की थी. उन्होंने अपने दौरे को निजी दौरा बताया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

करतारपुर कॉरिडोर पर पाक से जवाब का इंतजार

करतारपुर कॉरिडोर पर रवीश कुमार ने कहा कि भारत इसे बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा-

‘हमने इस प्रॉजेक्ट से जुड़ी एक कमेटी में पाकिस्तान द्वारा विवादित तत्वों की नियुक्ति के रिपोर्ट्स पर उससे स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा पिछली बैठक में हमने पाकिस्तान से कुछ अहम प्रस्तावों पर स्पष्टीकरण मांगा था. हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं.’

बता दें, पाकिस्तान ने कॉरिडोर का काम देखने के लिए जो कमेटी बनाई है, उसमें कई खालिस्तानी अलगाववादियों को भी शामिल किया है.

7-8 जून को भूटान जाएंगे विदेश मंत्री

ईरान के साथ तेल आयात पर रवीश कुमार ने कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा वह व्यावसायिक, ऊर्जा सुरक्षा और हमारे राष्ट्रीय हितों पर आधारित होगा. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर 7-8 जून को भूटान दौरे पर जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT