advertisement
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के फैसलों के खिलाफ नाराजगी जताने वाले 4 जजों में एक जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा है कि अभी तक विवाद का कोई हल नहीं निकला है.
जस्टिस चेलमेश्वर ने 12 जनवरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए ब्लूमबर्ग क्विंट से खास बातचीत में कहा कि मामला अभी तक नहीं निपटा है. मतलब जिन मुद्दों की वजह से चार वरिष्ठ जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, वो मुद्दे जस के तस हैं.
इसके पहले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने उन चार जजों से मुलाकात की, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केस अलॉटमेंट में भेदभाव करने का आरोप लगाया था और चीफ जस्टिस के फैसलों पर सवाल उठाए थे.
जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा दिक्कत अभी है और इसका हल निकालना होगा, जो अभी तक नहीं निकल पाया है.
उधर मतभेद दूर करने की कोशिश में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मंगलवार 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, बाद में एक और मुलाकात हुई.
चार जजों और चीफ जस्टिस के बीच मुलाकात सुबह अदालत बैठने के पहले करीब 15 मिनट चली. सूत्रों का ये भी कहना है कि इस दौरान कुछ दूसरे जज भी मौजूद थे.
इसके पहले अटार्नी जनरल वेणुगोपाल ने भी उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट में जारी विवाद जल्द निपट जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेडिकल घोटाले के संबंध में उन्होंने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
प्रशांत भूषण ने मांग की कि इस बात की जांच की जाए कि इस घोटाले में चीफ जस्टिस शामिल हैं या नहीं.
भूषण के मुताबिक चीफ जस्टिस के खिलाफ आरोप बेहद गंभीर हैं और कॉलेजियम के जजों को इस पर पूरा ध्यान देना चाहिए.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)