Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव: रेप केस में अभी तक ट्रायल नहीं, CBI की एक चार्जशीट भी लटकी

उन्नाव: रेप केस में अभी तक ट्रायल नहीं, CBI की एक चार्जशीट भी लटकी

उन्नाव मामले में सीबीआई ने 4 केस दर्ज किए थे. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव रेप केस में आरोपी है
i
बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव रेप केस में आरोपी है
(फोटो: PTI)

advertisement

उन्नाव रेप केस में सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ साल 2018 में चार्जशीट दाखिल की थी. मगर इस मामले में अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है. बता दें कि सीबीआई ने उन्नाव मामले की जांच 12 अप्रैल 2018 को अपने हाथों में ली थी और 4 केस दर्ज किए थे. इनमें से एक (गैंगरेप) केस में अभी तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई है.

इस केस की पीड़िता दिल्ली आकर रहनी लगी. ऐसे में उसने जून में सीबीआई से अपने केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी.

हालांकि सीबीआई के पास केस ट्रांसफर की पावर नहीं है. दरअसल इस केस की जांच सीबीआई की लखनऊ यूनिट कर रही है और जांच में दिल्ली की स्पेशल क्राइम यूनिट उसका सहयोग कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्नाव मामले में सीबीआई ने दर्ज किए थे ये 4 केस

  1. पहला केस नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का था
  2. दूसरा केस नाबालिग लड़की के पिता पर हमले और उनकी मौत से जुड़ा था
  3. तीसरा केस सेंगर के सहयोगी सहित 3 लोगों द्वारा गैंगरेप के आरोपों से संबंधित था
  4. चौथा केस सेंगर के भाई ने दर्ज कराया, जिसमें पीड़िता के संबंधी पर हमला करने के आरोप लगाए गए थे

सीबीआई ने अब तक दाखिल कीं 3 चार्जशीट

7 और 11 जुलाई 2018 को सीबीआई ने दो मामलों में चार्जशीट दाखिल की. पहले मामले में सीबीआई ने विधायक सेंगर और एक महिला को रेप और अपहरण का आरोपी बनाया, जबकि दूसरे मामले में जांच एजेंसी ने 5 लोगों को पीड़िता के पिता की हत्या का आरोपी बनाया. सीबीआई ने अपनी तीसरी चार्जशीट में सेंगर और अन्य को पीड़िता के पिता को एक झूठे केस में फंसाने का आरोपी बनाया. पिछले साल इन 3 चार्जशीट के दाखिल होने के बाद अब तक इनमें से किसी भी मामले में ट्रायल शुरू नहीं हुआ है.

सीबीआई के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि गैंगरेप केस में अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. इस केस में अब तक पीड़िता का बयान भी दर्ज नहीं हुआ है. अधिकारी ने बताया, ''उसने (पीड़िता ने) कानपुर में एक जगह की पहचान की थी, जहां शुभम सिंह द्वारा अगवा किए जाने के बाद 11 जून 2017 को उसका गैंगरेप हुआ था.''

बता दें कि रेप पीड़िता के 'सड़क हादसे' के बाद 29 जुलाई को सीबीआई अधिकारी लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. इन अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस से 'सड़क हादसे' और उसकी जांच से जुड़ी सूचना मांगी क्योंकि पीड़िता रेप केस में सीबीआई की मुख्य गवाह भी है.

ये भी देखें: 2 साल में तबाह हुआ MLA पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की का परिवार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jul 2019,09:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT