advertisement
नोएडा (Noida) सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) के फ्लैट्स में अवैध अतिक्रमण पर नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर शुक्रवार को फिर चल गया, जिसको लेकर रेजिडेंट्स ने कई घंटे तक हंगामा किया. उन्होंने सोसाइटी का गेट बंद कर दिया, इसके बावजूद अथॉरिटी की टीम बुलडोजर लेकर सोसाइटी में घुस गई और ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट्स के बाहर बने अवैध निर्माण गिरा दिए.
तीन दिन पहले अनु त्यागी ने ये पेड़ वापस लगा दिए, जिसके बाद से रेजिडेंट्स फिर विरोध करने लगे हैं. अनु का कहना था कि इस सोसाइटी में तमाम फ्लैट्स में अवैध निर्माण बना हुआ है. इसलिए अथॉरिटी की टीम पहले अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करे, उसके बाद वो पेड़ हटाएंगी.
नोएडा अथॉरिटी की टीम आज चार बुलडोजर लेकर सुबह 9 बजे ही ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पहुंच गई. रेजिडेंट्स ने सोसाइटी का गेट बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. उनका कहना था कि अथॉरिटी की टीम बुलडोजर भेजकर हमें डरा रही है. हमने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है. अगर किया है तो अथॉरिटी पहले लिखित में बताए और समय दे, उसके बाद हम खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे.
हालांकि पुलिस फोर्स की संख्या ज्यादा होने से रेजिडेंट्स ज्यादा देर तक विरोध नहीं कर पाए. आखिर में सोसाइटी का गेट खुला और बुलडोजर अंदर दाखिल हो गए. ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट्स के बाहर ज्यादातर लोगों ने फाइबर, प्लास्टिक, लकड़ी या टीन के शेड बना रखे हैं. बुलडोजर एक-एक करके इन्हें ध्वस्त कर रहे हैं. नोएडा अथॉरिटी ने ऐसे करीब सवा सौ फ्लैट चिह्नित किए हैं, जिनमें अवैध निर्माण है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)