Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा: NTPC दादरी प्लांट पर किसानों का विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नोएडा: NTPC दादरी प्लांट पर किसानों का विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

NTPC दादरी के लिए 1980 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>नोएडा: NTPC दादरी प्लांट पर किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज</p></div>
i

नोएडा: NTPC दादरी प्लांट पर किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

advertisement

नोएडा (Noida) के दादरी स्थित एनटीपीसी (NTPC) में 1980 में हुए जमीन अधिग्रहण के मामले में एक बार फिर से किसान सड़कों पर हैं. आरोप है कि मंगलवार को प्लांट के गेट पर किसानों ने जमकर हंगामा किया और वहां तालाबंदी की कोशिश की. इस दौरान किसानों पर पानी की बौछारें डाली गई और लाठीचार्ज किया गया.

30 किसान हिरासत में लिए गए

इसमें कुछ किसानों को चोट भी आयी हैं जबकि इस मामले का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर पहलवान समेत करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें कुछ महिलाएं भी हैं.

एनटीपीसी दादरी के लिए 1980 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था. किसानों का कहना है कि उस वक्त कुछ जमीन 10 रुपये के रेट पर और कुछ जमीन 150 रुपये के रेट पर अधिग्रहित हुई थी. उस समय करार किया गया था कि जो सुविधाएं और मुआवजा प्राधिकरण के द्धारा अन्य किसानों को दिया जाएगा, वह उन्हें भी मिलेगा.

अब किसानों की मांग है कि उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र का विकास हो. इन मांगों को लेकर किसानों ने 31 अक्तूबर तक का समय दिया था और एक नवंबर से तालाबंदी का ऐलान किया था.

मंगलवार को क्षेत्र के गांव ऊंची अमीरपुर, खंगौड़ा, सीधीपुर, ततारपुर, रसूलपुर, प्यावली बिसाह़ड़ा, बड़पुरा, कैलाश पुर, रूपबांस समेत 24 गांवों के किसान प्लांट के गेट पर पहुंच गये और वहां पर उन्होंने तालाबंदी का प्रयास करते हुए धरना दिया. लेकिन भारी फोर्स होने के कारण वह तालाबंदी नहीं कर सके.

इस दौरान उनकी अनेक बार पुलिस अधिकारियों से नोंकझोंक भी हुई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारियों पर लगे आरोप

आरोप है कि दोपहर में अचानक से प्लांट पर पीएसी कर्मियों की संख्या बढ़ गई और उसके बाद किसानों पर पहले फायर बिग्रेड की गाड़ियों से पानी की बौछार डाली गई और फिर उन पर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान अनेक किसानों को चोटें भी आयी हैं. किसानों के मुताबिक पुलिस ने किसान नेता सुखवीर खलीफा, ऊदल आर्य, प्रवीण चौहान, मुनीन्द्र समेत तीस से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं और गांवों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारी लाठीचार्ज की बात से इंकार कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT