advertisement
एंटी रोमियो स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए अब नोएडा पुलिस नई तरकीब अपनाने वाली है. जो मनचले लड़कियों को छेड़ते हैं, कमेंट पास करते हैं, प्रताड़ित करते हैं. अब उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस उनको रेड कार्ड जारी करेगी. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिन इलाकों में महिलाओं के साथ टीजिंग, छेड़खानी की घटना होती है, इसे रोकने के लिए पुलिस अलग-अलग इलाकों में लोगों से राय भी मांगेगी.
गौतमबुद्ध नगर के एसपी विनीत जायसवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया-
रेड कार्ड में इस बात पर जोर होगा कि लोग ये समझें महिलाओं पर भद्दे कमेंट करना और उसका पीछा करना अपराध है और इससे जेल तक हो सकती है.
पुलिस स्कूल और कॉलेज में फीडबैक फॉर्म भी जारी करेगी. इस फॉर्म में लोगों से राय ली जाएगी कि एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती किस इलाके में की जाए. फिर पुलिस उन इलाकों का चुनाव करेगी और उसके मुताबिक टीमों को तैनात करेगी.
हर टीम के पास कम से कम एक सब इंस्पेक्टर 2 महिला और 2 पुरुष कॉन्सटेबल होंगे. टीम के सदस्य गश्ती के वक्त वर्दी और सादे कपड़े दोनों में होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)