advertisement
नोएडा (Noida) की एक सड़क पर आधी रात को दौड़ते हुए 19 साल के एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. प्रदीप मेहरा नाम का ये लड़का जब सड़क पर दौड़ रहा था तो उस पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी की नजर पड़ी. उन्होंने लड़के से लिफ्ट की बात कही लेकिन उसने मना कर दिया.
प्रदीप मेहरा ने बताया कि वो नोएडा सेक्टर 16 के मैकडॉनल्ड्स में काम करता है और शिफ्ट ओवर होने के बाद भागते हुए घर जाता है क्योंकि उसे दौड़ने का वक्त नहीं मिल पाता. वो सेना में शामिल होना चाहता है, इस वजह से उसके लिए दौड़ना जरूरी है.
प्रदीप ने विनोद कापड़ी को आगे बताया कि
विनोद कापड़ी ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुआ लिखा कि यह प्योर गोल्ड है.
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज दौड़ता नजर आया, मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा, लिफ्ट देनी चाहिए. बार बार लिफ्ट का ऑफर किया पर इसने मना कर दिया. वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा.
विनोद कापड़ी के द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को रीट्वीट करते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट प्लेयर केविन पीटरसन ने लिखा कि क्या लड़का है! यह आपकी सोमवार की सुबह को खूबसूरत बना देगा.
भारत में जर्मन एंबेसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बड़े सपने देखना और कड़ी मेहनत करना! यह 19 साल का लड़का अपने काम की शिफ्ट के बाद दौड़ता है और सेना में जाने का ख्वाब देखता है. सोमवार का सबसे अच्छा मोटिवेशन.
रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिहं ने ट्वीट करते हुए लिखा न जाने कितने प्रदीप मेहरा जैसे बेरोजगार युवा सड़कों,नहर की पटरियों पर रोजाना दसों किलोमीटर दौड़ते हैं, आर्मी,पुलिस की भर्तियों के लिए. मगर भर्तियां सालों साल निकलती ही नहीं, दिल को छू लिया इस दौड़ ने.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाकई में गजब का लड़का है. इसकी फौज में भर्ती होने की प्रतिबद्धता को देखते हुए रक्षा मंत्री जी इसे बिना किसी इम्तिहान व साक्षात्कार के फौज में भर्ती कर लेना चाहिए.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए लिखा...
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.
प्रदीप मेहरा का उद्देश्य, जुनून युवा भारत की अदम्य भावना और कर सकने वाले रवैये का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने लोगों को अपने सपनों को जीने का तरीका भी दिखाया है. प्रदीप को ढेर सारी शुभकामनाएं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा कि अनगिनत बार देख कर भी मन नही भर रहा है इतनी साफगोई और खुद्दारी महज 19 साल की उम्र में मेरी तो बिसात ही क्या, बड़े बड़े IAS, राजनेता भी शायद छोटा महसूस करे इस बच्चे के जज्बे ओर लगन के आगे जियो मेरे चीते बस यही दुआ है ऊपर वाले से आपके सारे सपने पूरे हो.
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पांच साल में चुनाव होने तय हैं. किसी ना किसी का विधायक और सांसद बनना तय है लेकिन कब होगा ऐसे काबिल नौजवानों के साथ न्याय?
यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जीवन में हर किसी को कभी न कभी लगता है कि उसने सब कुछ पा लिया, लेकिन ये वीडियो देखने के बाद एहसास हुआ कि ऐसा 'समर्पण' और 'जज्बा' पाने के लिए हम सभी को शायद कई जन्म लेने पड़े.. 'प्रदीप' जैसे युवा, देश के करोड़ों युवाओं के लिये मिसाल है. जय जवान.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ट्वीट में लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लाल प्रदीप मेहरा (19 वर्ष) की जुबानी उसकी कहानी आपके साथ साझा कर रहा हूं. बेटा प्रदीप नोएडा में किसी कंपनी में जॉब करता है और जहां जॉब करता है वहां से अपने कमरे तक दौड़ते हुए जाता है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा चैम्पियन ऐसे ही बनते हैं..खेल के मैदान में हो या जीवन में कुछ भी करो..वो विजेता होगा.
रेडियो जॉकी सायमा रहमान ने लिखा यह बहुत इंस्पायरिंग है. यह वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है. प्रदीप मेहरा एक ताकत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)