advertisement
दिल्ली के कई इलाकों में खासतौर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं. रविवार के बाद अब सोमवार को भी फायरिंग, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की कई घटनाएं हुईं. इन घटनाओं को लेकर अब दिल्ली के कई नेता ट्विटरबाजी करते दिख रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप लगाने की होड़ भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
योगेंद्र यादव ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि वो वापस अपने प्रदर्शन स्थल पर लौट जाएं. उन्होंने कहा कि ये एक साजिश है और इस हिंसा और दंगे की साजिश को कामयाब न होने दें. योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर लिखा,
बता दें कि दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और इसका समर्थन कर रहे दो गुट आपस में भिड़ गए. मौजपुर में एक शख्स खुलेआम फायरिंग करता नजर आया. बताया गया कि उसने लगातार कई राउंड फायर किए. घटना 23 फरवरी को शुरू हुई. वहीं, दूसरे दिन भी इलाके में तनाव बरकरार है. इस दौरान मौजपुर और जाफराबाद में दो घरों में आग लगा देने की खबर सामने आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)