Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुजुर्ग और बच्चे घर से न निकलें: जानलेवा है दिल्ली की जहरीली हवा

बुजुर्ग और बच्चे घर से न निकलें: जानलेवा है दिल्ली की जहरीली हवा

दीवाली के बाद से ही पूरे देश के आसमान में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. यह असल में कोहरा नहीं बल्कि स्मॉग है.

अनंत प्रकाश
भारत
Updated:
(फोटो: Twitter)
i
(फोटो: Twitter)
null

advertisement

ये आपको डराने के लिए नहीं है. दिवाली के बाद दिल्ली की हवा की जहरीली हवा जानलेवा हो चुकी है. इस हवा में महीन पार्टिकुलेट मैटर 2.5 घुला है जो आपके बाल से 30 गुना पतला होता है. इस हवा में सांस लेते ही पीएम 2.5 आपके फैंफड़ों में घुस जाता है. इससे हार्ट-अटैक, स्ट्रोक, लंग कैंसर और सांस लेने में दिक्कत जैसी बीमारियां पैदा होती हैं.

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 की हालत 712 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के पार पहुंच गया है.

दिवाली के चार दिन बाद पीएम 2.5 - 948 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
सांस लेने की हवा में सामान्य रूप से पीएम 2.5 की मात्रा 60 से 125 के बीच रहनी चाहिए. लेकिन ये आंकड़ा 948 के पार चला गया है.

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित दिल्ली की हवा

अमेरिका का इंडिपेंडेंट एयर पॉल्युशन रिसर्च संस्थान बार्कले अर्थ के मुताबिक दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है.

(फोटो साभार: बार्कले अर्थ)
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की गाइडलाइन से 29 गुना ज्यादा पॉल्युशन
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की गाइडलाइंस के मुताबिक पीएम 2.5 का 24 घंटे का औसत 25 माइक्रोघन मीटर होना चाहिए जो दिवाली की अगली सुबह 712 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल 2016 की दीवाली ज्यादा खतरनाक

इस साल दीवाली के बाद दक्षिणी दिल्ली में 24 घंटे का औसतन PM 2.5 स्तर पिछली बार की दीवाली से 38% अधिक था. 2015 में दीवाली के अगले दिन प्रदूषण का स्तर 650 माइक्रोग्राम/घन मीटर था.

(फोटो: AnantPrakash/QuintHindi)

दिल्ली पर स्मॉग की चादर

दिवाली के बाद से दिल्ली के आसमान पर नीले आसमान और सफेद बादलों की नहीं बल्कि स्मॉग की चादर बिछी हुई. स्मॉग मतलब स्मोक+फॉग. और, इस स्मॉग के सर्दी खत्म होने से पहले खत्म होने की संभावना नहीं है.

ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चों का इस हवा में बाहर निकलना नुकसानदायक हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Nov 2016,04:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT