Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिमला से सर्द दिल्ली, UP से MP तक जमी जिंदगी,ग्रे. नोएडा में हादसा

शिमला से सर्द दिल्ली, UP से MP तक जमी जिंदगी,ग्रे. नोएडा में हादसा

नॉर्दन रेलवे ने बताया है कि करीब 30 ट्रेन देरी से चल रही हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कड़ाके की ठंड के बीच जम्मू से एक तस्वीर 
i
कड़ाके की ठंड के बीच जम्मू से एक तस्वीर 
(फोटो: PTI) 

advertisement

कहीं हादसा, कई मौतें, ट्रेन और उड़ानें लेट. हाथ को हाथ नजर नहीं आ रहा. एक तो रिकॉर्डतोड़ सर्दी, ऊपर से घना कोहरा. सर्दी के कपड़े कम पड़ गए हैं. हर शख्स को आग, अलाव और हीटर की तलाश है. उत्तर भारत सर्दी का सबसे भयानक सितम झेल रहा है.

कोहरे के कारण भयानक हादसा, 6 मौतें

रविवार (29 दिसंबर) देर रात करीब साढ़े 11 बजे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के बीच एक कार सड़क पर फिसलकर नहर में गिर गई. इस घटना में 2 नाबालिगों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने 30 दिसंबर को बताया कि कार में सवार पांच अन्य लोगों को चोटें आई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि घने कोहरे के चलते कम दृश्यता की वजह से यह हादसा हुआ है.

दिल्ली में शिमला से ज्यादा सर्दी

दिल्ली की हालत ये है कि यहां शिमला से ज्यादा सर्दी पड़ रही है. शिमला में 30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि दिल्ली में पारा इससे भी नीचे चला गया है. दिल्ली में 30 दिसंबर की सुबह अलग-अलग जगहों पर ये न्यूनतम तापमान दर्ज किए गए:

  • पालम- 2.9 डिग्री सेल्सियस
  • सफदरजंग- 2.6 डिग्री सेल्सियस
  • लोदी रोड- 2.2 डिग्री सेल्सियस
  • आया नगर- 2.5 डिग्री
दिल्ली एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं, जबकि 19 फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई हैं. वहीं नॉर्दन रेलवे ने बताया है कि करीब 30 ट्रेन देरी से चल रही हैं.
दिल्ली में सड़क पर पड़ी एक कार में ठंड गुजारने को मजबूर एक बेघर(फोटो : PTI)

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में एक जनवरी से तीन जनवरी तक रात में हल्की बारिश की संभावना है और दो जनवरी को ओले भी पड़ सकते हैं.

ठंड के कारण स्कूल बंद

आगरा - 31 दिसंबर तक

नोएडा-गाजियाबाद में 10 जनवरी तक

लखनऊ - 31 दिसंबर तक (नर्सरी से आठवीं तक)

लखनऊ - नौवीं से बारहवीं तक स्कूल का समय बदला (सुबह 10 से दोपहर 3 बजे)

हरियाणा - 31 दिसंबर तक

श्रीनगर में पारा जीरो से नीचे चला गया है, डल झील जम गई है(फोटो : PTI)

राजस्थान के कई हिस्सों में भी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 29 दिसंबर को इस मौसम का सबसे कम तापमान रहा. यहां न्यूनतम तापमान जीरो से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान

  • भोपाल - 7 डिग्री सेल्सियस
  • पटना - 7.4
  • लखनऊ - 6.7
  • चुरू - 3
  • अमृतसर - 1.2
  • देहरादून -3.8
  • रांची -6.5
  • चंडीगढ़ - 3.5
  • जयपुर - 1.0
  • कानपुर -1.6
  • पुणे -15.8
  • श्रीनगर - (-6.5)
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ठंड के कारण कंबलों में दुबके यात्री(फोटो : PTI)

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर और एक जनवरी को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Dec 2019,12:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT