advertisement
कहीं हादसा, कई मौतें, ट्रेन और उड़ानें लेट. हाथ को हाथ नजर नहीं आ रहा. एक तो रिकॉर्डतोड़ सर्दी, ऊपर से घना कोहरा. सर्दी के कपड़े कम पड़ गए हैं. हर शख्स को आग, अलाव और हीटर की तलाश है. उत्तर भारत सर्दी का सबसे भयानक सितम झेल रहा है.
रविवार (29 दिसंबर) देर रात करीब साढ़े 11 बजे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के बीच एक कार सड़क पर फिसलकर नहर में गिर गई. इस घटना में 2 नाबालिगों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने 30 दिसंबर को बताया कि कार में सवार पांच अन्य लोगों को चोटें आई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि घने कोहरे के चलते कम दृश्यता की वजह से यह हादसा हुआ है.
दिल्ली की हालत ये है कि यहां शिमला से ज्यादा सर्दी पड़ रही है. शिमला में 30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि दिल्ली में पारा इससे भी नीचे चला गया है. दिल्ली में 30 दिसंबर की सुबह अलग-अलग जगहों पर ये न्यूनतम तापमान दर्ज किए गए:
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में एक जनवरी से तीन जनवरी तक रात में हल्की बारिश की संभावना है और दो जनवरी को ओले भी पड़ सकते हैं.
आगरा - 31 दिसंबर तक
नोएडा-गाजियाबाद में 10 जनवरी तक
लखनऊ - 31 दिसंबर तक (नर्सरी से आठवीं तक)
लखनऊ - नौवीं से बारहवीं तक स्कूल का समय बदला (सुबह 10 से दोपहर 3 बजे)
हरियाणा - 31 दिसंबर तक
राजस्थान के कई हिस्सों में भी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 29 दिसंबर को इस मौसम का सबसे कम तापमान रहा. यहां न्यूनतम तापमान जीरो से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर और एक जनवरी को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)