Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली हिंसा: महिला पत्रकार पर हमला, अश्लील हरकतों का भी आरोप

दिल्ली हिंसा: महिला पत्रकार पर हमला, अश्लील हरकतों का भी आरोप

11 अगस्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक महिला पत्रकार को भीड़ ने सताया, उन पर हमला किया.

अस्मिता नंदी
भारत
Published:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

'एक अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति अपने गुप्तांग मुझे दिखाने लगा, उसने पेनिस को हिलाया और मेरी तरफ कामुक चेहरा बनाकर देखने लगा.' ये बयान है एक महिला पत्रकार का. 11 अगस्त को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली हिंसा पर रिपोर्टिंग करते हुए एक महिला पत्रकार को भीड़ ने सताया और उन पर हमला किया.

मीडिया संस्थान द कारवां के तीन पत्रकार शाहिद तांत्रे, प्रभजित सिंह और इसके अलावा एक और पत्रकार जो अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहतीं, ये तीनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में दिल्ली हिंसा से जुड़ी न्यूज कवर कर रहे थे. तभी कथित रूप से इन तीनों को भीड़ ने अचानक घेर लिया और इनके साथ मारपीट की.

महिला पत्रकार ने ये भी बताया कि उनको जिन युवाओं ने घेरा हुआ था उन लोगों ने पत्रकार की बिना अनुमति के तस्वीरें खींची. इसके अलावा लोगों ने मौखिक रूप से महिला पत्रकार का उत्पीड़न किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाहिद तांत्रे जो कि बतौर फोटो जर्निलिस्ट काम करते हैं उन्होंने द क्विंट को बताया कि-

हम उस इलाके में दिल्ली हिंसा से संबंधित न्यूज स्टोरी पर काम करने गए थे. हम उस इलाके के कुछ फोटो खींच रहे थे. तभी एक भगवा रंग के लिबास पहने एक व्यक्ति आया हमें फोटो खींचने से रोकने लगा और मेमोरी कार्ड देने के लिए कहने लगा. वो खुद को स्थानीय बीजेपी यूनिट का सचिव बता रहा था.
शाहिद तांत्रे, फोटो जर्निलिस्ट

शाहिद आगे बताते हैं कि- 'वो हमारे साथ जबरदस्ती करता रहा लेकिन जब हमने हमारे कैमरे देने से मना कर दिया, उसने कुछ कॉल किए और हमारे आसपास एक भीड़ आ गई और हमें छेड़ने लगी. भीड़ ने मुझे और मेरे सहयोगी पर शारिरिक रूप से हमला भी किया.'

'जब उन्हें लगा कि मैं मुस्लिम हूं तो मारने की धमकी देने लगे'

शाहिद तांत्रे ने बताया कि जब उस व्यक्ति ने मेरे प्रेस कार्ड पर मेरा नाम देखा तो उसे 'शाहिद' पढ़कर लगा कि मैं मुसलमान हूं. इसके बाद उस व्यक्ति ने सांप्रदायिकत रूप से भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया. शाहिद बताते हैं कि उनको मारने तक की धमकी दी गई.

ये तीनों पत्रकार स्थानीय पुलिसवालों की मदद से किसी तरह भजनपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचे. भजनपुरा के SHO अशोक कुमार ने ये बात कंफर्म की है कि ‘इस तरह की घटना भजनपुरा में घटी है.’ उन्होंने कहा कि भजनपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.

फरवरी में हुए दिल्ली हिंसा के दौरान कई पत्रकारों को सांप्रदायिक भीड़ ने अपना शिकार बनाया था. हिंसक भीड़ ने JK 24*7 के एक रिपोर्टर को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में मार दिया था. वहीं NDTV के भी कुछ पत्रकारों और कैमरामैन के साथ भी हिंसा हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT