Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओडिशा ही नहीं,इन राज्यों पर भी ‘फानी’ का असर,दिल्ली में लुढ़का पारा

ओडिशा ही नहीं,इन राज्यों पर भी ‘फानी’ का असर,दिल्ली में लुढ़का पारा

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ का असर देश के दूसरे राज्यों में भी देखने को मिला है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
चक्रवाती तूफान ‘फानी’ का असर देश के दूसरे राज्यों में भी देखने को मिला है.
i
चक्रवाती तूफान ‘फानी’ का असर देश के दूसरे राज्यों में भी देखने को मिला है.
(फोटो: PTI)

advertisement

ओडिशा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान 'फानी' का असर देश के दूसरे राज्यों में भी देखने को मिला है. कहीं ट्रेने और उड़ाने रद्द हुईं, तो कहीं परीक्षाएं, तो कहीं चुनावी रैलियां तक रद्द करनी पड़ीं. ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहे इस तूफान का सामना करने के लिए तैयारियां की गई हैं. तटीय राज्यों के अलावा उत्तर भारत और नॉर्थ ईस्ट में भी 'फानी' का असर देखने को मिल रहा है.

बंगाल आपदा से निपटने को तैयार

पश्चिम बंगाल के गंगातटीय क्षेत्र के छह जिलों के इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है. इसमें पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा व कोलकाता शामिल हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "हमारा प्रशासन आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. संबंधित जिलों में राहत सामग्री भेजी गई है और एनडीआरएफ कर्मियों की तैनाती की गई है." तृणमूल कांग्रेस ने सभी राजनीतिक कार्यक्रम व चुनावी प्रचार अभियान अगले 48 घंटों के लिए रद्द कर दिए हैं.

यूपी में असर: बिजली गिरने से 4 की मौत

फानी तूफान का असर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी नजर आया है. गुरुवार देर शाम सूबे के कई हिस्सों में आंधी चलने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे. चंदौली जिले के साहबगंज थाना क्षेत्र के राम माड़ो गांव में तेज आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

देखें तस्वीरें - फानी: 10 तस्वीरों में देखिए तूफान की तबाही

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झारखंड में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश

'फानी' काअसर रांची समेत झारखंड के कई जिलों में देखने को मिला है. तूफान को देखते हुए प्रशासन ने तीन और चार मई को रांची के सारे स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. जमशेदपुर, सरायकेला, सिमडेगा, गुमला और दुमका में भी स्कूल बंद कर दिया गया है. तूफान का जमशेदपुर में व्यापक असर पड़ने के मद्देनजर एनडीआरएफ मुस्‍तैद है. सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है. अस्थायी राहत शिविर बनाये गये हैं. नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

आंध्र प्रदेश में बरपा कहर

मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि आंध्र के तीन जिले फोनी से प्रभावित हुए. श्रीकाकुलम में कई घर तेज हवाओं और बारिश के चलते तबाह हो गए. तेज हवाओं के कारण पेड़ और खंभे उखड़ गए. बड़ी संख्या में लोगों को शेल्टर होम्स में ले जाया गया. विशाखापट्नम में नेवी के 13 एयरक्राफ्ट स्टैंडबाइ पर रखे गए. ये एयरक्राफ्ट नुकसान का आकलन करेंगे और राहत सामान बांटेंगे. एनडीआरएफ ने श्रीकाकुलम में राहतकार्य चलाया.

दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश

'फानी' का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में नजर आ रहे हैं.  उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी से बेहाल लोगों को 'फानी' के असर से राहत मिली है. शुक्रवार शाम दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान तेज हवायें भी चलीं। इस वजह से तामपान में गिरावट आ गई. वहीं मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शनिवार को तेज आंधी के साथ धूल भरी आंधी भी आ सकती है.

ये भी पढ़ें - फानी तूफान के कारण लाखों लोग स्टेशनों पर अटके, उड़ानें भी रद्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT