Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इरफान हबीब को पीएम मोदी-शाह पर ‘घृणास्पद’ टिप्पणी के लिए नोटिस

इरफान हबीब को पीएम मोदी-शाह पर ‘घृणास्पद’ टिप्पणी के लिए नोटिस

इतिहासकार इरफान हबीब को अलीगढ़ के एक वकील ने नोटिस भेजा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इतिहासकार इरफान हबीब को अलीगढ़ के एक वकील ने नोटिस भेजा है
i
इतिहासकार इरफान हबीब को अलीगढ़ के एक वकील ने नोटिस भेजा है
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

इतिहासकार इरफान हबीब को अलीगढ़ के एक वकील ने नोटिस भेजा है. हबीब को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कथित तौर पर 'विवादस्पद' टिप्पणी करने को लेकर नोटिस भेजा गया है. वकील ने आरोप लगाया है कि हबीब ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और शाह पर गलत बयानबाजी की है.

अलीगढ़ के सिविल कोर्ट के वकील संदीप कुमार गुप्ता ने नोटिस में कहा है कि हबीब का AMU में दिया गया एक भाषण ‘देश की एकता और विविधता के खिलाफ है और संप्रभुता को भी चुनौती देता है.”  

गुप्ता ने इरफान हबीब के भाषण को लेकर नोटिस में लिखा, "आपने अमित शाह से 'शाह' शब्द हटाने को कहा है क्योंकि वो एक फारसी शब्द है. आपने कहा कि आरएसएस की स्थापना मुस्लिमों पर हमला करने के लिए की गई थी. आपने देश के विभाजन के लिए सावरकर को दोषी ठहराया है जबकि ये साफ है कि 'दो-देशों की थ्योरी' मोहम्मद अली जिन्ना ने दी थी. आपने स्वच्छता अभियान में गांधी जी के चश्मे के इस्तेमाल पर भी निशाना साधा है."

नोटिस में वकील संदीप गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हबीब के ‘घृणास्पद बयानों’ का कुछ अखबारों से संज्ञान लिया है. गुप्ता ने सात दिनों के अंदर इरफान हबीब से जवाब मांगा है और माफी मांगने को कहा है. गुप्ता ने कहा है कि ऐसा न करने पर वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इरफान हबीब ने क्या कहा था?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इरफान हबीब ने एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को कथित तौर पर 'अनपढ़' बताया है. हबीब ने कथित रूप से ये भी कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को अपने नाम से 'शाह' शब्द हटा लेना चाहिए क्योंकि ये एक फारसी शब्द है.

हबीब ने पीएम मोदी और शाह पर मुस्लिमों को टारगेट करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "मुस्लिमों को दीमक बुलाया जाता है. आप दीमक क्यों कहते हैं, सिर्फ इसलिए कि वो मुस्लिम हैं."

हबीब ने कथित रूप से कहा, "मुझे शक है कि पीएम ने इतिहास पढ़ा है. अगर पढ़ा होता तो वो समझते कि वो कितने अनपढ़ हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT