IRCTC से अब देश के 170 शहरों में बुक करें OYO रूम

IRCTC ने OYO रूम के साथ करार करके अपने पोर्टल पर 170 शहरों में होटल रूम बुक कराने की सुविधा दी.

द क्विंट
भारत
Published:


(फोटो साभार: IRCTC Connect App screengrab)
i
(फोटो साभार: IRCTC Connect App screengrab)
null

advertisement

अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे कहीं की यात्रा पर निकलने से पहले वहां रहने के लिए होटल बुक करने आदि की परेशानियों से दो चार होते हैं.

कभी-कभी लोग होटल न मिलने की स्थिति में अपना प्लान भी बदल देते हैं. अगर आप भी ऐसी समस्या का शिकार रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने आपकी इस समस्या का हल ढूंढ़ लिया है.

IRCTC से बुक करें होटल रूम

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सस्ते होटल अवेलेबल कराने वाली कंपनी ओयो रूम्स के साथ करार किया है.


इस करार से यात्रियों को देश के 170 शहरों में आसानी से होटल रूम बुक कराने की सुविधा मिलेगी.

आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं एमडी ए के मनोचा ने बताया कि इस भागीदारी से ओयो को आईआरसीटीसी के होटल बुकिंग पेज पर अपने पास उपलब्ध कमरों की पेशकश करने की सुविधा मिलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT