Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी के फतेहपुर में अब हनुमान के साथ-साथ होगी डकैतों की भी पूजा!

यूपी के फतेहपुर में अब हनुमान के साथ-साथ होगी डकैतों की भी पूजा!

पुलिस को चकमा देने में माहिर था दस्यु सरगना ददुआ.

द क्विंट
भारत
Updated:
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कबरहा गांव में ददुआ द्वारा  बनवाए गए मंदिर में लगेगी अब उसकी मूर्ति
i
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कबरहा गांव में ददुआ द्वारा बनवाए गए मंदिर में लगेगी अब उसकी मूर्ति
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में एक ऐसा मंदिर तैयार हो जाएगा, जहां डकैतों की पूजा होगी. सूबे के फतेहपुर जिले के धाता ब्लॉक के कबरहा गांव में चार फरवरी से कुख्यात दस्यु सरगना ददुआ द्वारा बनवाए गए हनुमान मंदिर का 10 दिवसीय वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसी मंदिर परिसर में ददुआ की मूर्ति का भी अनावरण होगा.

इस बार का वार्षिकोत्सव इसलिए खास है, क्योंकि इस मौके पर दस्यु सरगना शिवकुमार उर्फ ददुआ, उसकी मां कृष्णा देवी, पिता रामप्यारे सिंह लंबरदार, पत्नी सियादेवी उर्फ बड़ी बुइया की मूर्तियों का मंदिर परिसर में अनावरण करने की तैयारी भी की जा रही है.

इस दस दिवसीय समारोह की बागडोर ददुआ के भाई और पूर्व सांसद बाल कुमार संभाल रहे हैं.

जानकारी मिली है कि सभी मूर्तियां जयपुर में तैयार की गई हैं. एक-दो दिन में वे मंदिर परिसर में आ जाएंगी. समारोह का समापन 14 फरवरी को बड़े भंडारे के साथ होगा.

पहरे के बीच भी पुलिस को चकमा दे गया था ददुआ

तीन दशक तक बीहड़ की बादशाहत करने वाले ददुआ ने हनुमान मंदिर की नींव साल 2000 में रखी थी. 14 फरवरी, 2006 में मंदिर में राम-जानकी व भगवान शंकर व हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना धूमधाम से कराई थी.

उस समय चप्पे-चप्पे पर फोर्स लगी होने के बाद भी ददुआ भेष बदल कर आया और मंदिर में पूजा कर चला गया था. मंदिर में हर साल समारोह कराया जाता है.

भव्य समारोह के बीच मूर्तियों के अनावरण की है तैयारी

इस साल मंदिर प्रांगण में इनकी चार मूर्तियां स्थापित कराने के आयोजन को लेकर समारोह को कई गुना भव्य किया जा रहा है. आयोजक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को पूरी तरह से गुप्त रखे हुए हैं.

दस दिवसीय कार्यक्रम में 6 फरवरी को अनूप जलोटा की भजन संध्या होगी. भंडारे के लिए फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, पट्टी, प्रतापगढ़ सहित इलाके के एक लाख से अधिक लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है.

ददुआ का पुत्र व कर्वी विधायक वीर सिंह ने बताया कि कबरहा के मंदिर का समारोह 4 फरवरी से शुरू हो रहा है. मंदिर के संस्थापकों की मूर्तियों का अनावरण होना है. दस दिन तक चलने वाले समारोह में किसी भी दिन मूर्तियों का अनावरण किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Feb 2016,11:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT