advertisement
विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड जारी करेगा. इसका नाम 'बाल आधार' होगा और ये नीले रंग का होगा. देश के हर नागरिक के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है. ऐसे में सरकार ने छोटे बच्चों के लिए अलग से आधार कार्ड जारी करने की योजना बनाई है.
आधार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 'बाल आधार कार्ड' लाया जा रहा है. बच्चों के लिए ये आधार कार्ड बिना किसी बायोमैट्रिक डिटेल्स के बन जाएगा.
इसके अलावा जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा उसके बाद एक बार फिर उन्हें अपना आधार अपडेट करवाना होगा. बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट निशुल्क होगा.
ये भी पढ़ें- आधार से बैंक और मोबाइल नंबर को लिंक करने की तारीख नहीं बढ़ेगी-SC
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)