Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनेगा ‘बाल आधार’, ये होगा कलर

अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनेगा ‘बाल आधार’, ये होगा कलर

सरकार ने छोटे बच्चों के लिए अलग से आधार कार्ड जारी करने की योजना बनाई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अब बच्चों के लिए बनेगा बाल आधार
i
अब बच्चों के लिए बनेगा बाल आधार
(फोटोः UIDAI)

advertisement

विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड जारी करेगा. इसका नाम 'बाल आधार' होगा और ये नीले रंग का होगा. देश के हर नागरिक के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है. ऐसे में सरकार ने छोटे बच्चों के लिए अलग से आधार कार्ड जारी करने की योजना बनाई है.

(इंफोग्राफिक: ईरम गौर/क्विंट हिंदी)

बगैर बायोमैट्रिक डिटेल्स के बनेगा

आधार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 'बाल आधार कार्ड' लाया जा रहा है. बच्चों के लिए ये आधार कार्ड बिना किसी बायोमैट्रिक डिटेल्स के बन जाएगा.

बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता में से किसी भी एक के आधार कार्ड के नंबर के जरिए ‘बाल आधार’ बनवाया जा सकता है. लेकिन जैसे ही बच्चा पांच साल की उम्र पार कर लेगा उसके बाद उसका वैरिफिकेशन करवाना होगा.

इसके अलावा जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा उसके बाद एक बार फिर उन्हें अपना आधार अपडेट करवाना होगा. बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट निशुल्क होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे बनेगा ‘बाल आधार’

  • सबसे पहले नामांकन केंद्र जा कर फॉर्म भरें.
  • बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और किसी भी एक पैरेंट का आधार नंबर दें.
  • एक मोबाइल नंबर भी आपको देना पड़ेगा.
  • आवेदक की उम्र 5 साल से कम है इसलिए उसके बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होगी.
  • केवल फोटो की आवश्यकता होगी.जब वह बच्चा 5 साल के ज्यादा का हो जाएगा तब उसका बायोमेट्रिक होगा.
  • बच्चे का एक फोटो क्लिक किया जाएगा.
  • बच्चे का 'आधार' उसके माता/पिता के यूआईडी(आधार कार्ड नंबर) से लिंक किया जाएगा.
  • कनफर्मेशन के बाद स्वीकृति पर्ची मिलेगी.
  • जब रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी तब एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा.
  • ये एसएमएस आने के 60 दिनों के भीतर बच्चे का आधार कार्ड नंबर मिला जाएगा.

ये भी पढ़ें- आधार से बैंक और मोबाइल नंबर को लिंक करने की तारीख नहीं बढ़ेगी-SC

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Feb 2018,02:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT