COKE की बोतल से सेल्फी:  प्रमोशन का क्रिसमस स्टाइल

कोक की बोतल से सेल्फी लीजिए, अब ठंडा मतलब सेल्फी कोला

मुस्कान शर्मा
भारत
Published:
कोका कोला की बोतल से ले पाएंगे सेल्फी (फोटो: Coca cola/Twitter)
i
कोका कोला की बोतल से ले पाएंगे सेल्फी (फोटो: Coca cola/Twitter)
null

advertisement

सेल्फी लवर्स के लिए एक खुश खबरी है. अब आपको सेल्फी लेने के लिए कैमरे की जरुरत नहीं, कोका कोला की बोतल ही काफी है. अब आप ये सोच रहे होंने की ये कैसे मुमकिन है, तो हम बताते हैं न. कोका कोला की क्रिसमस स्पेशल बॉटल सेल्फी लेने के लिए ही डिजाइन की गई है. इस बोतल में एक फीता लगा होता है जिससे कैमरा जुड़ा होता है. जब भी बोतल को 70 डिग्री पर कोई भी कोक पीने के लिये टेढ़ा करेगा तो बोतल में लगे सेंसर खुद-ब-खुद ही इससे फोटो खींच लेंगे.

फोटो:Coca cola/Twitter

बस इतना ही नहीं बोतल के नीचे लगा एक USB पोर्ट आपको फोटो को कंप्यूटर में ट्रांस्फर करने का ऑप्शन भी देता है. ये तस्वीरें खुद-ब-खुद ही कंपनी के फेसबुक पेज पर अपलोड हो जाएंगी.

ये कोई पहली बार नहीं है की कोका कोला ने ऐसा कुछ किया हो. इसे पहले भी कोका कोला ने फरवरी के महीने में अपनी पुरानी बोतलों को रिसाइकल कर उनसे वर्चुअल रिएलिटी हैंडसेट बनाए थे. अभी ये सेल्फी बॉटल मार्केट में आने में वक्त है, लेकिन इसे लेकर उत्सुकता काफी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT