Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में फायरिंग,2 घर फूंके, हेड कॉन्स्टेबल की मौत

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में फायरिंग,2 घर फूंके, हेड कॉन्स्टेबल की मौत

दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. इन इलाकों में भारी पथराव भी देखा जा रहा है,

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में फायरिंग,2 घर फूंके,कई मेट्रो स्टेशन बंद
i
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में फायरिंग,2 घर फूंके,कई मेट्रो स्टेशन बंद
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

  • जाफराबाद-मौजपुर इलाके में हिंसा
  • दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत
  • दिल्ली के गोकुलपुरी में डीसीपी जख्मी
  • मौजपुर में फायरिंग करता दिखा शख्स
  • भारी पथराव की खबरें, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
  • मौजपुर, करदमपुरी, चांदबाग और दयालपुर जैसे नॉर्थ ईस्ट इलाकों में धारा 144 लागू

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव पैदा हो गया है. इन इलाकों में हिंसा की खबर है. दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. हेड कांस्टेबल रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हुए थे.

इन इलाकों में भारी पथराव भी देखा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए फ्लैग मार्च किया. साथ ही मौजपुर, करदमपुरी, चांदबाग और दयालपुर जैसे नॉर्थ ईस्ट इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इस बीच दिल्ली मेट्रो ने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को बंद करने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
CAA प्रदर्शन: दिल्ली में हेड कॉन्स्टेबल की मौत, खुलेआम फायरिंग (फोटो: पीटीआई)

परेशान करने वाली खबर आ रही है: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों से परेशान करने वाली खबर आ रही है. उन्होंने गृहमंत्री और एलजी से शांति व्यवस्था बहाल कराने की अपील की है.

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा है,

सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुकसान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुकसान पहुँचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती.

हिंसा में फूंके गए 2 घर

जाफराबाद में पथराव, (फोटो-पीटीआई)

इस बीच मौजपुर और जाफराबाद इलाके में दो घर के फूंके जाने की भी खबर आ रही है. सीएए के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच झड़प रविवार को भी पत्थरबाजी हुई थी. सीएए समर्थक समूहों ने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन और मौजपुर चौक पर रैली की थी, जबकि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कबीर नगर और जाफराबाद क्षेत्र में अपना विरोध जताया था.

पूर्वी रेंज के दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आसपास के क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस स्थिति की निगरानी कर रही है. हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव के बाद पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

जाफराबाद में पथराव, (फोटो-पीटीआई)

पुलिस की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल

लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. आरोप है कि जब झड़पें हुईं तो पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और हिंसा को खत्म कराने के प्रयास नहीं किए गए. खबरों के मुताबिक, हालात बिगड़ते देख सीआरपीएफ की टीम को आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है. शनिवार रात से ही दिल्ली के पूर्वी हिस्से में तनाव बना हुआ है, जिसके बाद जाफराबाद में एक सड़क की नाकेबंदी भी की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Feb 2020,04:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT