नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में नहीं लागू होगा NRC

CAA को लेकर देश भर में हो रहा है विरोध

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया टका-सा जवाब
i
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया टका-सा जवाब
(फोटो: PTI)

advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब एनआरसी पर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) नहीं लागू किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार की जेडीयू ने नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी का साथ दिया था और उसके समर्थन में वोट किया था. जिसके बाद नीतीश कुमार की पार्टी से ही विरोध की आवाज उठने लगी थी.

इससे पहले संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करते हुए JDU ने कहा था कि यह बिल भेदभाव करने वाला नहीं है, क्योंकि इससे भारतीय मुस्लिमों को कोई नुकसान नहीं होगा.

प्रशांत किशोर ने नाराज होकर दिया था इस्तीफा

जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नागरिकता कानून को लेकर अपनी ही पार्टी में बागी रुख अपना लिया था. प्रशांत किशोर ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दियाथा. हालांकि नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.

लोकसभा में जब JDU ने CAB का समर्थन किया था, तब प्रशांत ने ट्वीट कर कहा था, “JDU के नागरिकता संशोधन बिल को समर्थन देने से निराश हुआ. यह बिल नागरिकता के अधिकार से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है. यह पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता, जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पहले पन्ने पर तीन बार आता है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2019,03:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT