Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अजित डोभाल को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बने रहेंगे NSA

अजित डोभाल को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बने रहेंगे NSA

अजित डोभाल मोदी सरकार 2.0 में भी NSA बने रहेंगे. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अजित डोभाल मोदी सरकार 2.0 में भी NSA बने रहेंगे. 
i
अजित डोभाल मोदी सरकार 2.0 में भी NSA बने रहेंगे. 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल का कार्यकाल 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. भारत सरकार ने सोमवार को डोभाल की NSA के तौर पर दोबारा नियुक्ति की है. इसके साथ ही उनके राज्य मंत्री के दर्जे को बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया है.

2014 में भारत के 5वें NSA डोभाल ने इराक के एक हॉस्पिटल में फंसी 46 भारतीय नर्सों की सुरक्षित वापसी में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भारत और चीन के बीच हुए डोकलाम गतिरोध को सुलझाने में भी डोभाल का अहम योगदान माना जाता है.

डोकलाम गतिरोध के वक्त डोभाल ने तत्कालीन विदेश सचिव एस जयशंकर और चीन में भारत के तत्कालीन राजदूत विजय गोखले के साथ कूटनीतिक तरीकों का बेहतरीन इस्तेमाल किया था. कहा यह भी जाता है कि डोभाल ने बालाकोट एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी में भी अहम भूमिका निभाई थी.

साल 2018 में डोभाल को स्ट्रैटेजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) का चेयरमैन चुना गया था. बता दें कि SPG का गठन बाहरी, आंतरिक और आर्थिक सुरक्षा के मामलों में नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (NSC) की मदद के लिए किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jun 2019,02:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT