advertisement
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल का कार्यकाल 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. भारत सरकार ने सोमवार को डोभाल की NSA के तौर पर दोबारा नियुक्ति की है. इसके साथ ही उनके राज्य मंत्री के दर्जे को बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया है.
डोकलाम गतिरोध के वक्त डोभाल ने तत्कालीन विदेश सचिव एस जयशंकर और चीन में भारत के तत्कालीन राजदूत विजय गोखले के साथ कूटनीतिक तरीकों का बेहतरीन इस्तेमाल किया था. कहा यह भी जाता है कि डोभाल ने बालाकोट एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी में भी अहम भूमिका निभाई थी.
साल 2018 में डोभाल को स्ट्रैटेजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) का चेयरमैन चुना गया था. बता दें कि SPG का गठन बाहरी, आंतरिक और आर्थिक सुरक्षा के मामलों में नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (NSC) की मदद के लिए किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)