Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डटे हैं डोभाल,शोपियां के बाद अनंतनाग में लोगों से मुलाकात 

डटे हैं डोभाल,शोपियां के बाद अनंतनाग में लोगों से मुलाकात 

जम्मू-कश्मीर में हालात नाजुक हैं, इस लिहाज से एनएसए डोभाल की मौजूदगी वहां काफी अहम है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
NSA अजित डोभाल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. 
i
NSA अजित डोभाल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. 
( फोटो : क्विंट हिंदी) 

advertisement

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले बाद घाटी में सुरक्षा को लेकर काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. घाटी में धारा 144 लागू है.सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल घाटी में दौरा कर रहे हैं. दो दिन पहले शोपियां में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात करने और उन्हें भरोसा दिलाने के बाद अब वह अनंतनाग के दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने यहां लोगों से मुलाकात की.

बकरीद के लिए लगी भेड़ मंडी में पहुंचे अजित डोभाल

अनंतनाग दौरे के वक्त डोभाल बकरीद की कुरबानी के लिए भेड़ ले जाते लोगों से बात करते और उनके कारोबार के बारे में जायजा लेते दिखे. इससे पहले वह शोपियां में स्थानीय लोगों से मुलाकात करते और उनके साथ खाना खाते दिखे थे. इस वीडियो में वह स्थानीय लोगों को उनके बेहतर भविष्य के प्रति भरोसा दिला रहे थे. डोभाल का कहना था कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला उनके हित में किया है.

जम्मू-कश्मीर के अंदरुनी इलाके में हालात कैसे हैं. इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल रही है. लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई की तस्वीरों से पता चलता है श्रीनगर में हालात पहले की तुलना में थोड़ी ठीक हुई है. सड़कों पर लोग नजर आ रहे थे. फलों की रेहड़ियां और फुटपाथ पर सामान बेचने वाले भी दिख रहे थे. श्रीनगर में एटीएम खुले हुए थे और लोग उनसे पैसे निकालते हुए दिख रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने शनिवार को गवर्नर से मुलाकात की. उन्होंने गवर्नर से राज्य में मतदान सूची और चुनाव से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा के बारे में बातचीत की. उन्होंने गवर्नर को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव के लिए मतदाता सूची से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. जहां तक विधानसभा के चुनावों का सवाल है तो सरकार ने कहा है कि वह हालात सामान्य होते ही जम्मू-कश्मीर के चुनाव कराएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Aug 2019,04:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT