Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NTPC हादसे की जांच के लिये कमेटी गठित, 30 दिन में आएगी रिपोर्ट

NTPC हादसे की जांच के लिये कमेटी गठित, 30 दिन में आएगी रिपोर्ट

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को NTPC ने किया खारिज

द क्विंट
भारत
Published:
NTPC प्लांट में हादसा
i
NTPC प्लांट में हादसा
(फोटो: The Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ऊंचाहार नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) हादसे के पीछे के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिये कार्यकारी निदेशक एसके राय की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है. यह कमेटी एक महीने में अपनी जांच रिपोर्ट देगी.

मीडिया से बात करते हुए एनटीपीसी चेयरमैन ने कहा कि ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है.

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को NTPC ने किया खारिज

हादसे के बाद प्लांट की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों को एनटीपीसी ने खारिज किया है. एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा, ‘यह कहना गलत होगा कि प्लांट को जल्दबाजी में शुरू किया गया था. प्लांट को दिसंबर 2016 में कमिशन होना था लेकिन वह मार्च 2017 में शुरू हुआ. पूरी जांच के बाद ही प्लांट को शुरू किया गया था. प्लांट पर तैनात इंजीनियर काफी अनुभवी हैं. प्लांट को 3 इंजीनियर हेड कर रहे थे और उनके पास 25 से 30 साल का अनुभव है.’

अब तक 32 लोगों की हो चुकी है मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित 1550 मेगावाट क्षमता की फिरोज गांधी ऊंचाहार प्लांट में एक नवंबर को बायलर फटने की घटना में कई लोग हताहत हुए. सिंह ने कहा, ऊंचाहार बिजली संयंत्र में दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गयी है.

दुर्घटना के कारणों की जांच के लिये कार्यकारी निदेशक एस के राय की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है. समिति एक महीने में रिपोर्ट देगी. उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी प्लांट विस्फोट अपनी तरह की दुर्लभ घटना है, इकाई का प्रबंधन काफी अनुभवी लोगों के हाथों में था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूनिट को फिर से चालू करने में लग सकता है 6 महीने का वक्त

एनटपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ने कहा कि यूनिट को फिर से चालू करने में लगभग तीन से छह महीने का समय लगेगा. बता दें कि विस्फोट की घटना के बाद प्लांट की 500 मेगावाट क्षमता की छठी यूनिट बंद है. कुल 1550 मेगावाट क्षमता के इस प्लांट में 1,050 मेगावाट क्षमता की यूनिट ऑपरेट होती हैं. इस प्लांट से नौ राज्यों को बिजली की आपूर्ति की जाती है.

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ गुरुवार को ऊंचाहार पावर प्लांट का दौरा किया. उन्होंने घटना में मारे गये लोगों के परिवार को 20 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रुपये और अन्य जख्मी को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT