advertisement
वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा, सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने जा रही हैं. सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनके शपथ ग्रहण के बाद सुप्रीम कोर्ट में महिला जजों की संख्या दो हो जाएगी. हालांकि न्यायिक व्यवस्था में, देश की आबादी में आधी हिस्सेदारी रखने वाली महिलाओं की भागीदारी बेहद कम है.
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जहां महिला जजों की संख्या 10-11 फीसदी के करीब ही है वहीं निचली अदालतों में भी ये एक तिहाई के आसपास है.
देश की सर्वोच्च अदालत में फिलहाल 24 जज काम कर रहे हैं. इनमें जस्टिस आर भानुमति एकमात्र महिला न्यायाधीश हैं. इंदू मल्होत्रा के शपथ ग्रहण के बाद भले ही कोर्ट में इनकी संख्या दो हो जाएगी. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट के कुल जजों के मुकाबले महिला जजों की तुलना करें तो इनकी भागीदारी 10 फीसदी से भी कम होगी.
देश के 24 उच्च न्यायालयों में भी महिला जजों की भागीदारी अच्छी नहीं है. विधि और न्याय मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 24 हाई कोर्ट में 1 अप्रैल 2018 तक 669 जज कार्यरत हैं. इन जजों में महिलाओं की संख्या महज 75 हैं. यानी यहां भी इनकी हिस्सेदारी 11 फीसदी के करीब ही है.
तेलंगाना एंड आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के 30 जजों में महिलाओं की संख्या 3 है. और 18 जजों वाले गुवाहाटी हाईकोर्ट में एक महिला जज है. इसके अलावा गुजरात हाईकोर्ट में 30 जजों में 3 महिलाएं, झारखंड में 17 में एक महिला जज, कर्नाटक में 30 जजों में 3 महिलाएं, केरल में 37 में 5, मध्य प्रदेश में 32 में 3, ओडिशा में 16 में एक, पटना में 32 में 2, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में 50 में 6, राजस्थान हाईकोर्ट में 33 में 2 और सिक्किम हाईकोर्ट में 3 जजों में एक महिला जज हैं.
ये भी पढ़ें- SC और HC जस्टिस के खिलाफ कैसे होता है महाभियोग?
देश के हाईकोर्ट में फिलहाल सबसे अच्छी स्थिति मद्रास हाईकोर्ट की है. यहां पर कुल 58 जजों में 11 महिला जज हैं. वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट में कार्यरत 70 जजों में महिला जजों की संख्या 11 हैं. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट की भी हालात काफी हद तक सही है. दिल्ली हाईकोर्ट में कुल 37 जजों में 9 महिला जज इन दिनों काम कर रही हैं.
विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 17 में जिला अदालतों और निचली अदालतों में, एक-तिहाई से भी कम महिला जज हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च और जुलाई 2017 के बीच के आंकड़ों के अनुसार-
विश्लेषण किए गए सभी राज्यों में निचली अदालतों में, 11.5 फीसदी महिला जजों के साथ बिहार की न्यायपालिका में महिला जजों का अनुपात सबसे कम था. इसके बाद झारखंड (13.9 फीसदी), गुजरात (15.1 फीसदी) और जम्मू और कश्मीर (18.6 फीसदी) का स्थान रहा है.
निचली अदालतों में मेघालय में महिला जजों का अनुपात सबसे अधिक (73.8 फीसदी) में था. इसके बाद गोवा (65.9 फीसदी) और सिक्किम (64.7 फीसदी) का स्थान रहा है. वहीं अंडमान निकोबार और दादर व नागर हवेली में एक भी महिला जज नहीं थी.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की जज बनेंगी इंदु मल्होत्रा, शुक्रवार को लेंगी शपथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)