Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ओबामा ने अपना काम निकालने के लिए मोदी को बनाया मित्र’

‘ओबामा ने अपना काम निकालने के लिए मोदी को बनाया मित्र’

ओबामा को शीर्ष सलाहकारों ने दी थी मोदी के साथ निजी संबंधों को मजबूत बनाने की सलाह

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
i
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू किया. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी दोस्ती का किस्सा बताया. पीएम मोदी ने कहा था कि बराम ओबामा उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब ओबामा के एक पूर्व सहयोगी ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया है. ओबामा के निजी और राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी रहे बेंजामिन रोड्स ने बताया कि ओबामा ने अपना काम निकालने के लिए पीएम मोदी का गणतंत्र दिवस का न्योता स्वीकार किया था.

रोड्स ने बताया कि जलवायु परिवर्तन पर समझौते की राह में भारत ही एक ऐसा महत्वपूर्ण देश था, जो ओबामा के रास्ते में आ रहा था. बेंजामिन रोड्स ने पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि मोदी को राजी करने के लिए ओबामा ने गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने का न्योता स्वीकार किया था.

ओबामा को शीर्ष सलाहकारों ने दी थी मोदी के साथ निजी संबंधों को मजबूत बनाने की सलाह

पूर्वी एशियाई मामलों के पूर्व सहायक विदेश मंत्री कुर्त कैंपबेल और भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा के साथ उनके 'द टीलेव्स' पॉडकास्ट ऑफ एशिया ग्रुप कार्यक्रम में बातचीत के दौरान रोड्स ने ये बात कही. वर्मा के एक सवाल पर रोड्स ने कहा कि तत्कालीन ओबामा प्रशासन 2014 के आखिर में चीन के साथ समझौता करने में सफल रहा था, जिसमें दोनों देशों ने उत्सर्जन में कमी लाने के अपने द्विपक्षीय लक्ष्यों की घोषणा की थी. रोड्स ने कहा कि चीन के साथ आने के बाद दूसरे देश भी साथ आने लगे थे. लेकिन भारत अभी भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ था.

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने 26 जनवरी, 2015 को गणतंत्र दिवस के मौके पर ओबामा को मुख्य अतिथि बनने का न्योता दिया. रोड्स ने बताया कि ओबामा के शीर्ष सलाहकारों ने उन्हें कांग्रेस के संयुक्त सत्र के संबोधन को आगे बढ़ाकर भारत जाने और मोदी के साथ निजी संबंधों को और मजबूत बनाने की सलाह दी. ओबामा ने ऐसा ही किया. भारत की दो बार यात्रा करने वाले ओबामा इकलौते अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.  

रोड्स ने कहा कि पेरिस में जलवायु सम्मेलन में ओबामा और मोदी की मुलाकात हुई थी. कोयले का इस्तेमाल रोकने के लिए मोदी तैयार नहीं हो रहे थे. उनका कहना था कि उन्हें अपने देश में बिजली की जरूरत है. रोड्स के मुताबिक, तब ओबामा ने कहा था कि वह भी अश्वेत हैं. उनकी परेशानियों को समझते हैं. लेकिन, पुरानी बातों को पकड़ कर रखने से आगे नहीं बढ़ा जा सकता. बाद में भारत ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओबामा को लेकर क्या बोले थे पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि वह 24 घंटे में कुल साढ़े तीन या चार घंटे सोते हैं, इसके लिए उनके साथी और दोस्त उन्हें सेहत का हवाला देकर ऐसा न करने के लिए कहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे जितने साथी हैं, उन सबका आग्रह यही रहता है. ओबामा भी मिले तो इसी में उलझे कि क्यों ऐसा करते हैं. हम अच्छे दोस्त हैं वो मुझसे तू-तू करके बात करते हैं. वो बोले कि तू क्यों ऐसा करता है. पर पता नहीं कि मेरा बॉडी साइकल ऐसा हो गया है. मेरी नींद इतनी देर में पूरी हो जाती है. मैं आंखें नहीं मलता, शरीर अंगड़ाई नहीं लेता, उठते ही मेरा पांव जमीन पर पहुंच जाता है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT