Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शुरुआत से पहले कोच्चि मेट्रो ने कुछ यूं किया 800 लेबर का शुक्रिया

शुरुआत से पहले कोच्चि मेट्रो ने कुछ यूं किया 800 लेबर का शुक्रिया

प्रोजेक्ट के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करने में जुटे मजदूरों का अनोखे अंदाज में किया गया शुक्रिया.

कौशिकी कश्यप
भारत
Published:
नाचते गाते मजदूर. कोच्चि मेट्रो. (<a href="https://www.facebook.com/KochiMetroRail/">फोटो: Facebook</a>)
i
नाचते गाते मजदूर. कोच्चि मेट्रो. (फोटो: Facebook)
null

advertisement

केरल के कोच्चि में मेट्रो सर्विस शुरू होने वाली है. इस सफर की शुरुआत से पहले अधिकारियों ने केरल के इस बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले मजदूरों का अनोखे अंदाज में शुक्रिया अदा किया.

कोच्चि मेट्रो की ओर से 12 जून को देशभर से करीब 800 प्रवासी मजदूरों के लिए 'साध्य'- पारंपरिक भोज का आयोजन किया. ये आयोजन उन मजदूरों के लिए था जो इस बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का हिस्सा थे.

इस दौरान एमडी के साथ केएमआरएल के कई बड़े अधिकारियों ने भी मजदूरों के साथ बैठकर खाना खाया.

कार्यक्रम में मजदूरों के मनोरंजन के लिए नाच-गाने का भी इंतजाम किया गया था.

मैसेज बोर्ड पर नाम लिखता एक मजदूर. (फोटो: Facebook)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रांसजेंडरों को दी जाएगी नौकरी

कोच्चि मेट्रो ने सैकड़ों महिलाओं के साथ ही ट्रांसजेंडर समाज के लिए रोजगार के अवसर खोलकर लैंगिक न्याय की दिशा में नई पहल की है. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड ने ट्रांसजेंडर समाज के 23 लोगों को टिकट काउंटर से लेकर साफ-सफाई से जुड़े काम की नौकरियां दी हैं. अपने आप में यह पहली अर्धसरकारी कंपनी बनने जा रही है, जिसने आधिकारिक तौर पर इन्हें नियुक्त किया है.

इसमें महिला ट्रेन ड्राइवरों सहित महिला स्टाफ का भी सबसे बड़ा दल होगा.

पीएम करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 5,181 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. खबरों के अनुसार वो पालेरिवट्टम से पथडिपलम तक मेट्रो में सफर भी करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT