advertisement
दक्षिण भारतीय राज्यों में कहर मचाने के बाद ओखी चक्रवात के मंगलवार रात तक गुजरात पहुंचने की आशंका है. IMD के साइंटिस्ट अजय कुमार ने क्विंट को बताया कि मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में ओखी तूफान का जो खतरा दिख रहा था अब वो टल गया है. कुमार के मुताबिक, मुंबई और कोंकण के इलाको में अगले 24 घंटे बारिश रहेगी लेकिन तेज हवा की आशंका अब कम है.
वहीं गुजरात में ओखी की आहट का राज्य में होने वाले चुनाव के लिए हो रहे प्रचार पर असर पड़ रहा है. हालात इतने खराब हैं कि राज्य में प्रचार के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों का हेलिकॉप्टर भी उतरना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की राजुला, माहुवा और शिहोर में होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा-
मौसम विभाग के पूर्वानुमान जताने के बाद गुजरात के मुख्य सचिव जे एन सिंह ने किसी भी हालात से निपटने के लिये प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. राजस्व विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया कि राज्य के तटीय इलाके में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी एहतियाती कदम उठाएं.
सूरत, नवसारी और राजकोट में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने कहा कि सेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को चक्रवात के आगमन के मद्देनजर सतर्क कर दिया गया है.
राजस्व विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया
तटीय जिले के जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मछुआरे समुद्र में नहीं उतरें क्योंकि यह अशांत रहेगा. उन्होंने कहा कि जो मछुआरे पहले ही समुद्र में उतरे हुए हैं उन्हें अब लौट जाना चाहिये. ऐसे कई मछुआरे पहले ही तट की ओर लौट रहे हैं. कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात जब यहां पहुंचेगा तो हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा से 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी.
खराब मौसम के मद्देनजर खंभात की खाड़ी में घोघा और दाहेज के बीच रोरो फेरी सेवा को निलंबित कर दिया गया है. इस सेवा का हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था और अगर मौसम सही रहा तो छह दिसंबर को सेवा बहाल होगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन में गुजरात में बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा, वलसाड, सूरत, नवसारी, भरच, डांग, तापी, अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों में पांच दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है. बंदरगाह चेतावनी में मौसम केंद्र ने कहा, समुद्र अशांत रहेगा. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे छह दिसंबर तक समुद्र में नहीं उतरें। सभी बंदरगाहों पर दूरस्थ चेतावनी संकेत संख्या दो फहराएं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने बताया कि चक्रवात की वजह से केरल से 50 नौकाएं गुजरात के वेरावल तट की ओर बह गई हैं.
चक्रवात ओखी का असर मुंबई पर भी पड़ा. मुंबई के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. सरकार ने कुछ शहरों में स्कूल और कॉलेज आज के लिए बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, मौसम विभाग मुंबई के वैज्ञानिक अजय कुमार ने क्विंंट को बताया है कि मुंबई के कुछ इलाकों में ओखी तूफान का जो खतरा दिख रहा था, वो अब टल गया है.
मुंबई में कुछ हिस्सों में बारिश होने के कारण पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक धीमा पड़ गया. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने मुंबई, सिंधुदुर्ग, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में स्कूलों में मंगलवार के लिए अवकाश घोषित किया.
- इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)