advertisement
दिल्ली सरकार ने ऐप सर्विस के जरिए कैब प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 गाड़ियों को जब्त किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ही ट्विटर पर सरचार्ज वसूलने के खिलाफ कार्रवाई करने का ऐलान किया था.
सरकार ने ऑड-ईवन के दौरान निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूलने के लिए ओला और उबर की 18 कैब जब्त की हैं. दिल्ली सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किराए में कई गुना बढ़ोतरी से जुड़ी शिकायतें सामने आने के बाद सोमवार शाम को इन कैब्स को जब्त किया गया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परमिट निरस्त करने और जब्ती सहित कड़ी कार्रवाई का आदेश दिए जाने के बाद ओला और उबर ने ‘वृद्धि मूल्य निर्धारण’ निलंबित कर दिया.
वृद्धि मूल्य निर्धारण, किराया बढ़ाने के लिए उबर और ओला द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक तकनीक है. ये ड्राइवरों को उनकी कैब परिचालन में रखने के लिए लाभ के तौर पर उपलब्ध कराई जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)