advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से आम लोगों से पूछकर निर्णय करने की नीति अपनाते नजर आ रहे हैं. केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली के लोग चाहेंगे, तभी ऑड-ईवन फॉर्मूले को फिर से लागू किया जाएगा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ऑड-ईवन फॉर्मूले पर जनता की राय लेने की कवायद शुरू कर रही है.
इससे पहले, दिल्ली में प्रदूषण और ट्रैफिक पर दबाव कम करने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक लागू किया गया था. दिल्ली सरकार का दावा है कि इस दौरान प्रदूषण में अच्छी-खासी कमी दर्ज की गई.
जहां तक लोगों की बात है, कई ने इस फॉर्मूले को जायज ठहराते हुए इसे आगे भी लागू किए जाने की बात कही. दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसे मुसीबत पैदा करने वाला प्लान बताया.
बहरहाल, देखना यह है कि ऑड-ईवन प्लान पर दिल्ली के ज्यादातर लोग सरकार को क्या राय देते हैं और केजरीवाल सरकार उसके बाद क्या रुख अपनाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)