advertisement
दिल्ली में ऑड-ईवन रूल के दूसरे चरण का आज आखिरी दिन है. अगर आप इसके खत्म होने पर खुश हैं, तो ये खबर आपको दुखी कर सकती है. दिल्ली सरकार के सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जुलाई में एक बार फिर ऑड-ईवन शुरू कर सकती है.
सिर्फ यही नहीं, सितंबर से इसे हर महीने 15 दिन चलाने पर विचार किया जा रहा है.
दिल्ली सरकार से जुड़े अधिकारियों ने रूल के तीसरे चरण के लिए मई और जून का चुनाव किया था. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान स्कूलों में छुट्टियां होती है.
यातायात मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा:
दिल्ली के यातायात मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि ऑड-ईवन के असर को समझने के लिए एक रिव्यू कमिटी भी बनाई जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि ऑड-ऊवन के अगले चरण में भी महिलाओं और टू-वीलर्स को छूट दी जाएगी.
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि ऑड-ईवन का तीसरा राउंड शुरू करने से पहले लोगों की राय ली जाए.
अगर ऐसा होता है तो ये देखने रोचक होगा कि दिल्ली के दिल में ऑड-ईवन के लिए कोई जगह है या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)