Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उस गैंगरेप केस में गिरफ्तारी, जिसने 22 साल पहले ली थी CM की कुर्सी

उस गैंगरेप केस में गिरफ्तारी, जिसने 22 साल पहले ली थी CM की कुर्सी

विरोध के बाद तत्कालीन ओडिशा के सीएम जानकी बल्लभ पटनायक ने इस्तीफा दे दिया था

आईएएनएस
भारत
Updated:
विरोध के बाद  तत्कालीन ओडिशा के सीएम जानकी बल्लभ पटनायक ने इस्तीफा दे दिया था
i
विरोध के बाद तत्कालीन ओडिशा के सीएम जानकी बल्लभ पटनायक ने इस्तीफा दे दिया था
(फोटो: iStock)

advertisement

ओडिशा में सन 1999 के सामूहिक बलात्कार मामले में फरार अपराधी को 22 साल बाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. 1999 में इस घटना से राज्य में भारी नाराजगी के बाद तत्कालीन ओडिशा के मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक ने इस्तीफा दे दिया था.

पुणे में नाम बदलकर रहता था बीबन

पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंगी ने बताया कि बीते 22 साल से फरार चल रहे बीबन उर्फ बिबेकानंद बिस्वाल को लोनावाला में आमबी वैली से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बीबन ने अपना नाम बदलकर जालंधर स्वैन रख लिया था, वह पुणे में आमबी वैली में छिपा हुआ था, वहां वह प्लंबर का काम करता था.

सारंगी ने कहा, "जांच के दौरान, हमें पता चला कि मुख्य आरोपी मुंबई-पुणे रोड पर लोनावाला में आमबी वैली में छिपा है, वह प्लंबर का काम कर रहा है. अपना स्थायी पता कटक के नारनपुर बताया करता था, जब हमने जांच की तो पता लगा की नारनपुर में कोई जालंधर स्वैन नाम का व्यक्ति नहीं है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Feb 2021,07:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT