Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरों में: ‘ब्लैक फ्राइडे’ जिसने भद्रक को जलाकर रख दिया

तस्वीरों में: ‘ब्लैक फ्राइडे’ जिसने भद्रक को जलाकर रख दिया

26 साल बाद एक फेसबुक पोस्ट की वजह से भद्रक ने फिर सांप्रदायिक दंगे को झेला है

मेघनाद बोस
भारत
Published:
दुकानदारों ने अपन लाखों, करोड़ों गंवा दिया है  (फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
i
दुकानदारों ने अपन लाखों, करोड़ों गंवा दिया है (फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
null

advertisement

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से 130 किलोमीटर दूर है भद्रक, जहां शुक्रवार, 7 अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी. द क्विंट ने भद्रक पहुंचकर हिंसा के बाद के हालातों को समझने की कोशिश की. हम सांप्रदायिक हिंसा के बाद राख के ढेर में तब्दील हुई जिंदगी की कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं.

साल 1991 में भी भद्रक ने हिंदू-मुस्लिम दंगे का दंश सहा था. अब 26 साल बाद एक फेसबुक पोस्ट की वजह से भद्रक ने फिर सांप्रदायिक हिंसा को झेला है. हिंसा को रोकने के लिए शांति समिति की बैठक नाकाम साबित हुई और देखते ही देखते- दर्जनों दूकानें टूटने, लूटने और बंद होने लगे. 

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, हिंसा में करोड़ों का नुकसान हुआ है.

नीचे दिख रही 360 डिग्री तस्वीर भद्रक के चंदन बाजार की एक दुकान की है. सांप्रदायिक हिंसा में इस दुकान को जला दिया गया.

हिंसा में करोड़ों का नुकसान

हालात ये थे कि एक तरफ मुस्लिम भीड़ चंदन बाजार जैसी जगहों पर हिंदूओं की दुकानों पर हमला कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ, उसी समय हिंदू भीड़ टाउनहॉल रोड के हनीफ मार्केट में आग लगा रही थी.

चंदन बाजार के देवेश कुमार गुप्ता अपनी दुकान और स्कूटर दोनों नहीं बचा पाए (फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
हम ऊपरी मंजिल पर रहते हैं आग वहां तक पहुंच गई. नीचे आने के सिवा हमारे पास कोई चारा नहीं था और भीड़ ने हम पर हमला कर दिया (फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
टाउनहॉल रोड का प्लास्टिक मार्केट भी पूरी तरह से तहस नहस हो गया है.

टाउनहॉल रोड पर शेख हबीब की प्लास्टिक उत्पादों की दुकान थी. अब हबीब दुकान से वो सामान ढूंढ रहे हैं जो आग की लपटों से बच गई है.

(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
‘’राज्य सरकार को हमें मुआवजा देना होगा’’ हिंसा में सब कुछ गंवा बैठे दुकानदारों की यही मांग है.
(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)

तब और अब

(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)

35 वर्षीय शारफुद्दीन खान अपने 'फैंसी फुटवियर' दुकान की फोटो दिखाते हुए कहते हैं, "यह शॉप नंबर 1, लोकनाथ मार्केट था" फिर वो निराशा में अपनी दुकान की तरफ देखते हैं जहां अब बस मलबा ही बचा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
50 सालों की कड़ी मेहनत एक घंटे में बर्बाद हो गई

ये कहना है राजकुमार गुप्ता का जिनकी चंदन बाजार में किराने की दुकान दंगे में तबाह हो गई.

(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)

‘पुलिस ने कुछ नहीं किया’

(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
उन्होंने मेरे दुकान को तबाह कर दिया, सारा सामान लूट लिया. 4 पुलिसवाले खड़े रहे और देखते रहे. मैंने एक दिन में 1 करोड़ खो दिया.
कृष्ण मुरारी, ग्रोसरी शॉप के मालिक
(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)
हिंसा के 5 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन ने हमारी जली हुई दुकानों का निरीक्षण नहीं किया है. कब तक हम सबूतों को बचाए रखें? कब तक दुकानें बंद रखें ?
चंदन बाजार में बर्बाद हुई दुकान का मालिक
(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)

शेख तबारक अली की कोर्ट रोड पर स्टेशनरी और कॉस्मेटिक उत्पादों की दुकान थी. शुक्रवार दोपहर को वो दुकान बंद कर नमाज के लिए गए थे.

नमाज के बाद मैं थोड़ा आराम करने के लिए घर चला गया. मैं जब शाम 5 बजे अपनी दुकान की तरफ लौट रहा था. लेकिन रास्ते में मैंने लोगों को मशालों और तलवारों के साथ देखा. मेरी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई. शाम को मैंने जब अपने दुकान के पड़ोस में रहने वाले गुप्ता जी को फोन किया तो उन्होंने बताया की भीड़ ने मेरी दुकान जला दी है. 
शेख तबारक अली
शेख तबारक अली की दुकान (फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)

‘हमें मुआवजा चाहिए’

‘’मैं हिंसा में 15 लाख रुपयों का सामान खो दिया है. हमें इसके लिए मुआवजा चाहिए’’- मिर्जा अब्बास अली

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को भद्रक पहुंचे. उन्होंने जिला अधिकारी को दंगे के वास्तविक पीड़ितों की पहचान करने के लिए कहा है जिससे मुआवजे के लिए व्यवस्था की जा सके.

दुकानदारों ने अपना लाखों, करोड़ों खो दिया है. अब उन्हें मुआवजे का ही इंतजार है. ऐसे में उनका एक ही सवाल है कि ये प्रक्रिया कब तक पूरी होगी जिससे दंगों के दंश पर मरहम लग सकेगा.

(फोटो: मेघनाद बोस/The Quint)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT