advertisement
ओडिशा के गंजाम जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है. यहां अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद एक बेटे को अपनी 80 साल की मां का शव बांस में लटका कर ले जाना पड़ा.
अस्पताल ने महिला के बेटे को शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं दिया, जिसके बाद शव को बांस से बांधकर करीब 2 किलोमीटर तक कंधे पर रख कर ले जाना पड़ा.
खबर के मुताबिक, घटना ओडिशा के गंजाम जिले के सरोदा की है जहां सरोदा हेल्थ सेंटर में सोमवार को एक 80 साल की भानुमती नामक महिला को एडमिट कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान भानुमति की मौत हो गई.
सोरदा हेल्थ सेंटर के मेडिकल अफसर के मुताबिक, अस्पताल में पिछले 4 महीने से एम्बुलेंस मौजूद नहीं है. इसलिए उनके परिवार वालों को शव ले जाने के लिए सरकारी गाड़ी आने तक इंतजार करने को कहा गया. लेकिन उन लोगों ने गाड़ी का इंतजार नहीं किया और बिना अस्पताल को बताए ही चले गए.
मामला को बढ़ता देख गंजम के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सरोज बंधु महापात्रा ने बताया कि उन्होंने बरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी बीरने नायक को मामले की जांच और एक रिपोर्ट जमा करने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)