Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बच्चों के लिए खोदा पहाड़,बनाई सड़क, मिलिए ओडिशा के माउंटेन मैन से

बच्चों के लिए खोदा पहाड़,बनाई सड़क, मिलिए ओडिशा के माउंटेन मैन से

बच्चों को स्कूल जाने में होती थी दिक्कत, पहाड़ खोदकर बना दी 8 किलोमीटर लंबी सड़क

एएनआई
भारत
Published:
ओडिशा के माउंटेन मैन जालंधर नायक
i
ओडिशा के माउंटेन मैन जालंधर नायक
फोटो: एएनआई

advertisement

बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी की तरह ओडिशा के जालंधर नायक ने भी पहाड़ खोदकर सड़क बना दी है. खास बात ये है कि जालंधर ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए यह जिम्मा उठाया. अब उन्हें भी ओडिशा का माउंटेन मैन कहा जा रहा है.

कंधमाल जिले के रहने वाले जालंधर नायक ने पहाड़ खोदकर 8 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है. जालंधर नायक ने दो साल तक हर दिन 8 घंटे काम कर यह नामुमकिन सा लगने वाला काम किया है.

इस रोड के जरिए नायक का गांव गुमशी, कंधमाल जिले के फुलबानी कस्बे से जुड़ गया है. नायक ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि उनके बच्चे फुलबानी आसानी से पहुंचकर शिक्षा ले सकें.

वहीं फुलबानी के ब्लॉक डेव्लपमेंट ऑफिसर एस के जेना ने नायक को सभी सुविधाएं देने की बात कही है.

<b>जहां नायक रहते हैं वह लगभग निर्जन इलाका है. हमने उन्हें पहले भी शहर में आकर बसने का ऑफर दिया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. हमारा सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहेगा.</b>
एस के जेना, ब्लॉक डेवल्पमेंट ऑफिसर

नायक सब्जी बेचते हैं. नायक का कहना है कि उन्हें कभी शिक्षा नहीं मिल सकी और अपने बच्चों को पढ़ने जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नायक का परिवार उनके गांव में अब अकेला बचा है. बाकि लोग भौगोलिक दिक्कतों के चलते गांव छोड़कर शहर की ओर पलायन कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT