advertisement
बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी की तरह ओडिशा के जालंधर नायक ने भी पहाड़ खोदकर सड़क बना दी है. खास बात ये है कि जालंधर ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए यह जिम्मा उठाया. अब उन्हें भी ओडिशा का माउंटेन मैन कहा जा रहा है.
कंधमाल जिले के रहने वाले जालंधर नायक ने पहाड़ खोदकर 8 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है. जालंधर नायक ने दो साल तक हर दिन 8 घंटे काम कर यह नामुमकिन सा लगने वाला काम किया है.
वहीं फुलबानी के ब्लॉक डेव्लपमेंट ऑफिसर एस के जेना ने नायक को सभी सुविधाएं देने की बात कही है.
नायक सब्जी बेचते हैं. नायक का कहना है कि उन्हें कभी शिक्षा नहीं मिल सकी और अपने बच्चों को पढ़ने जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नायक का परिवार उनके गांव में अब अकेला बचा है. बाकि लोग भौगोलिक दिक्कतों के चलते गांव छोड़कर शहर की ओर पलायन कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)