Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देविका बुलचंदानी बनीं Ogilvy की ग्लोबल CEO, क्या है भारत से कनेक्शन?

देविका बुलचंदानी बनीं Ogilvy की ग्लोबल CEO, क्या है भारत से कनेक्शन?

Ogilvy CEO देविका बुलचंदानी अमृतसर में जन्मी और मास्टरकार्ड के लिए किया कैंपन उनका उल्लेखनीय है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ogilvy- एड और पीआर एजेंसी को मिली भारतीय मूल की ग्लोबल CEO देविका बुलचंदानी</p></div>
i

Ogilvy- एड और पीआर एजेंसी को मिली भारतीय मूल की ग्लोबल CEO देविका बुलचंदानी

फोटो- ओगिल्वी

advertisement

भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी (Devika Bulchandani) को वैश्विक विज्ञापन और जनसंपर्क एजेंसी ओगिल्वी (Ogilvy) का वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी ग्लोबल सीईओ नियुक्त किया गया है. न्यूयॉर्क स्थित ब्रिटिश एजेंसी ओगिल्वी ने कहा बुलचंदानी एंडी मेन की जगह लेंगी, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एंडी साल के अंत तक एक वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगे.

मैं इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हूं और गर्व महसूस कर रही हूं. मैं पूरी दुनिया में ओगिल्वी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने के लिए तैयार हूं.
देविका बुलचंदानी

कौन हैं देविका बुलचंदानी?

ओगिल्वी में शामिल होने से पहले, अमृतसर में जन्मी देविका बुलचंदानी ने 26 साल तक एक अमेरिकी विज्ञापन एजेंसी मैककैन में काम किया. देविका ने फाइनेंशियल सर्विस फर्म मास्टरकार्ड के लंबे समय से चल रहे कैंपेन में काम किया, जो 2019 में लॉन्च किया गया था. यह कैंपेन काफी सफल हुआ. इसके बाद ट्रांसजेंडर्स को उनके मास्टरकार्ड पर अपना चुना हुआ नाम प्रदर्शित करने का अधिकार मिला.

अगले महीने देविका को न्यूयॉर्क वूमेन इन कम्युनिकेशंस (एनवाईडब्ल्यूआईसी) द्वारा 2022 मैट्रिक्स अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगा, जो उन महिलाओं को सम्मानित करता है जो बदलाव ला रही हैं, समुदाय का निर्माण कर रही हैं, और अपने क्षेत्र में महिलाओं की अगली पीढ़ी को प्रेरित कर रही हैं.

बता दें कि 1948 में ब्रिटिश विज्ञापन टाइकून डेविड ओगिल्वी ने न्यूयॉर्क शहर में एजेंसी की स्थापना की, जिसका 1964 में, लंदन स्थित एक एजेंसी के साथ विलय हो गया, जिसका गठन 1850 में एडमंड माथेर द्वारा किया गया था. विलय के बाद कंपनी ओगिल्वी और माथर के नाम से काम करने लगी और बाद में फिर से इसका नाम ओगिल्वी हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT