advertisement
हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इसे जम्मू-कश्मीर का बताया गया था. वीडियो में चार पांच नौजवान सुरक्षाबलों से घिरे दिख रहे हैं और भारतीय सेना पर कश्मीर के आम लोगों को पत्थरबाजों के खिलाफ ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं.
मीर ने अपने ट्वीट में लिखा यह जम्मू-कश्मीर का ताजा वीडियो है. इंडियन आर्मी ने पत्थरबाजों के खिलाफ कश्मीरी लड़कों को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल किया है. इस ट्वीट को हजारों की तादाद में रीट्वीट में मिले हैं.
Invid Google Chrome का इस्तेमाल करते हुए जब हमने इस वीडियो की फ्रेम-दर-दर पड़ताल की तो हमें Scroll की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जो 2018 में पब्लिश हुई थी. इससे पता चला कि यह वीडियो कश्मीर के पुलवामा जिले के संबूरा गांव का था. हालांकि पुलिस ने इस घटना के बारे में इनकार किया था. कश्मीर रीडर की रिपोर्ट के मुताबिक अवंतिपोरा पुलिस ने कहा था अभी इस वीडियो की प्रामाणिकता का पता करना है.
वैसे संबूरा में रहने वाले और कुछ दूसरे नागरिकों ने कहा था कि यह घटना संबूरा गांव के चुनीमल मोहल्ला इलाके में हुई थी. इन लोगों का कहना था कि सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान पत्थरबाजों के खिलाफ उन्हें ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल किया था. यही रिपोर्ट 2018 में एबीपी न्यूज ने भी दिखाई थी.
ऐसी ही एक घटना 2017 में आई थी, जब मेजर लितुल गोगोई का मामला सुर्खियों में आया था. उस दौरान इस मेजर ने पत्थरबाजों से बचने के लिए एक युवा कश्मीरी को जीप से बांध दिया था. द क्विट ने पाकिस्तानी पत्रकार की ओर से जारी किए गए वीडियो में दिखाई गई घटना के बारे में जानने के लिए कश्मीर में सुरक्षा अधिकारियों से संपर्क किया. उनका जवाब आते ही इस आर्टिकिल को अपडेट किया जाएगा.
पिछले दो सप्ताह के दौरान कई पाकिस्तानी नागरिक फेक न्यूज फैलाते नजर आए हैं. पाकिस्तान के एक और जर्नलिस्ट ने हाल में एक फोटो शेयर किया और दावा किया कि इंडियन आर्मी मासूम और निहत्थे कश्मीरियों को मार रही है. लेकिन यह तस्वीर न सिर्फ पुरानी थी बल्कि भारत की भी नहीं थी.
द क्विंट ने लगातार इन झूठी खबरों का भंडाफोड़ किया है, पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से ऐसी फेक न्यूज फैलाई जा रही है, जो भारत की इमेज को खराब करती हैं. कश्मीर में हाल में लागू धारा 144 खत्म करने के बाद आईएसआई के पूर्व चीफ हामिल गुल के बेटे अब्दुल्ला गुल ने एक पुराना वीडियो शेयर कर दावा किया कि भारतीय सुरक्षाकर्मी कश्मीर में लोगों को मार रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)