advertisement
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 4,033 हो गई है. महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,216 और 529 मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रॉन के 4033 मरीजों में से 1552 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
कुल मामले: 3,57,07,727
सक्रिय मामले: 7,23,619
कुल रिकवरी: 3,45,00,172
कुल मौतें: 4,83,936
कुल वैक्सीनेशन: 1,51,94,05,951
भारत में रविवार कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए, रविवार तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.29% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 7.92% है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)