Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Covid-19 | ICMR का दावा- 3 महीनों के अंदर कम होने लगेंगे कोरोना के मामले

Covid-19 | ICMR का दावा- 3 महीनों के अंदर कम होने लगेंगे कोरोना के मामले

सभी राज्य खुद को ओमिक्रॉन की पीक के लिए तैयार कर रहें है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कोविड-19  :ICMR का दावा- तीन महीनों के अंदर कम होने लगेंगे कोरोना के मामले</p></div>
i

कोविड-19 :ICMR का दावा- तीन महीनों के अंदर कम होने लगेंगे कोरोना के मामले

(फोटो- क्विंट)

advertisement

इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर समीरन पांडा (Samiran Panda) ने कहा है की देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामले तीन महीने के अंदर ही कम होने शुरू हो जायेंगे. डॉक्टर समीरन पांडा ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब देशभर में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहें है.

पिछले चौबीस घंटो में भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1,59,632 नए मामले दर्ज किये गए. जिससे भारत में कुल एक्टिव केस 5 लाख के पार हो गए है तो वहीं ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या लगभग 3,623 के करीब है.

पहले बढ़ेंगे फिर कम होने लगेंगे कोरोना के मामले

रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है की भारत में अबतक ओमिक्रॉन का पीक नहीं आया है लेकिन यह जल्द ही आने वाला है.

सभी राज्य खुद को ओमिक्रॉन की पीक के लिए तैयार कर रहें है. तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस के मामले को लेकर गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिलकर रिव्यु मीटिंग की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अतिरिक्त महानिदेशक डॉक्टर समीरन पांडा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि एक्टिव कोविड के मामले पहले तेजी से बढ़ेंगे फिर तीन महीने के अंदर कम होने लगेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर एनके अरोरा ने बताया कि, "देश में 80% से अधिक लोग अबतक वायरस से संक्रमित हुए हैं. 91% से अधिक लोगों ने अबतक कोरोनावायरस की एक डोज लगवाई है. जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के 66% से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है. इस सुब को ध्यान में रखते हुए मामलों की मौजूदा बढ़ोत्तरी का कुल प्रभाव बहुत कम होने की संभावना है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT